जनपद

गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर अरुण कुमार का निधन

गोरखपुर , 1 नवम्बर. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर अरुण कुमार का आज मुंबई में निधन हो गया.

प्रो कुमार गोरखपुर विश्वविद्याल के 25वें कुलपति थे. उन्होंने 19 नवम्बर 2004 से 11 अगस्त 2007 तक बतौर कुलपति काम किया. उनके कार्यकाल में विवि का नैक मूल्यांकन हुआ था।

मेरठ विवि में अंग्रेजी विभाग के आचार्य के बतौर सेवानिवृत्त प्रो कुमार गत 3 वर्षों से सऊदी अरब के बोडर्न यूनिवर्सिटी में इंग्लिश के प्रोफेसर के पद पर अनुबंध पर काम कर रहे थे। वहां अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें दिल्ली लाया गया। उसके बाद वे  मुम्बई  में अपनी  पुत्री मनु के यहां चिकित्सा के लिए चले गए जहां उनकी असामयिक मृत्यु हो गई ।

आज शाम प्रशासनिक भवन पर आयोजित शोक सभा मे कुलपति प्रो विजयकृष्ण सिंह ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। शोक सभा मे बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी तथा सभी प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित थे।

Related posts