साहित्य - संस्कृति

डा. संदीप जसम, लखनऊ के सह संयोजक बने

लखनऊ, 21 मई। युवा कवि व लेखक डा. संदीप कुमार सिंह को जन संस्कृति मंच की लखनऊ इकाई के सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। वे जसम की ओर से होने वाले कार्यक्रमों के संयोजन का काम करेंगे तथा संयोजक श्याम अंकुरम के कामकाज में हाथ बटायेंगे।

लेनिन पुस्तक केन्द्र में हुई बैठक में यह तय किया गया जिसमें नाटककार राजेश कुमार, कवि भगवान स्वरूप कटियार, चिंतक आर के सिन्हा, संस्कृतिकर्मी डा. रामराज डेविड, लखनऊ इकाई के संयोजक श्याम अंकुरम, युवा लेखक कौशल किशोर, प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर आदि शामिल हुए।

यह जानकारी जसम लखनऊ के संयोजक श्याम अंकुरम ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

डा संदीप कुमार सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय से एम. ए., एम फिल (गोल्ड मेडलिस्ट) हैं और उन्होंने प्रखर चिन्तक व साहित्यकार मुद्राराक्षस के रचना कर्म पर पी एच डी किया है। उनके शोध का विषय ‘मुद्राराक्षस: व्यक्ति और सृजन’ रहा है। उनकी कविताएं व शोधपरक आलेख हिन्दी की महत्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाओं में छपते रहे हैं । डा. संदीप की ‘हदें जिन्हें पार करते गए’ और ‘मुद्राराक्षस की कवि मुद्रा’ दो पुस्तकों के अलावा एक कविता संग्रह प्रकाशन के लिए तैयार है।

Related posts