जनपद

डीएम और एसपी ने निकाय चुनाव की तैयारी की समीक्षा की

महराजगंज, 12 नवम्बर. रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निकाय चुनाव की तैयारी की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर लाइसेंसी शस्त्र जमा कराएं तथा विरोधात्मक कार्यवाई में तेजी लाएं। इसमें कत्तई कोताही न बरती जाए। चुनाव के दौरान कहीं समस्या पैदा हुई तो संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई तय है।
डीएम श्री सिंह ने कहा कि  स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को जिला प्रशासन कटिबद्ध है। इसके लिए चुनाव में लगे सभी राजपतित अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का सही ढंग से  निर्वहन करना होगा।
पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री व निष्कर्षण पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जाए। किसी भी दशा में न तो अवैध शराब कहीं बनने पाएं और न ही कहीं बिकने पाए। अधिकारी शराब की दुकानों की भी चैकिंग करते रहें।
एसपी श्री सिंह ने कहा कि बार्डर पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग कराएं तथा संवेदनशील अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बरतें।
बैठक में सीओ सदर मुकेश कुमार, सीओ व एसडीएम नौतनवा, फरेंदा, निचलौल सहित अन्य राजपतित अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts