समाचार

देवदह ( बनरसियाँ कला ) में बौद्ध महासम्मेलन शुरू, 20 लोगों ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली

नौतनवा (महराजगंज), 15 अक्टूबर. नौतनवा तहसील के बनरसिया कला में आज से बौद्ध महा सम्मेलन शुरू हुआ जो सात दिन तक चलेगा. सम्मेलन में कपिलवस्तु, सारनाथ सहित तमाम जगहों के बौद्ध भिक्षु पहुँचे.  सम्मेलन में 20 लोगों बौद्ध धर्म की दीक्षा लेते हुए चीवर धारण किया.

नौतनवा चेयरमैन गुड्डू खाँ तथा अधिसायी अभियन्ता सुग्रीमराम मुख्य अतिथि के रूप में सम्मेलन में शामिल हुए.
भगवान बुद्ध की ननिहाल देवदह के रूप मे विख्यात बनरसियाँ कला को पहचान  दिलाने के लिए  हर साल बौद्ध महासम्मेलन का आयोजन किया जाता है | इस साल भी 14 से 20 अक्टूबर तक यह कार्यक्रम चलेगा.

bauddh sammelan

आज पहले दिन का शुरूआत प्रवज्जा ( पूजम) से शुरू हुआ | फिर चीवर धारण करने वाले छन्ना प्रसाद बौद्ध, वी.पी. भारती, सरमानन्द, गुनई प्रसाद, गौरी शंकर, राजेश कुमार, कमलेश कुमार, गोविन्द भारती, आकाश कुमार, सर्वेश, अनिल कुमार, सच्चे लाल, नाथू कुमार शास्त्री, अजीत कुमार, सन्नी कुमार, सत्यम कुमार, सर्वेश कुमार, शंकर प्रसाद, सुदामा प्रसाद, आजाद कुमार बौद्ध सहित बीस लोगों ने चीवर धारण किया जिसके दीक्षा गुरू महाथेरो धम्मप्रिय, कपिलवस्तु ने इन्हे बौद्ध धर्म की दीक्षा दी. फिर बौद्ध गुरूओं ने प्रवचन कर बौद्ध धर्म की महत्ता पर प्रकाश डाला. चेयरमैन नौतनवा नगर पालिका के चेयरमैन गुड्डू खान, अधिशायी अभियन्ता महराजगंज सुग्रीम राम , रोहिक गौतम, रत्नाकर, मोदग्लायन,
थाइलैण्ड से – फा ख्रू रंगसित ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया | संचालन जितेन्द्र राव ने किया | इस अवसर पर मोदग्लायन, महानाम, नन्दरतन, रत्नाकर, धम्मपाल, महिपाल, शुभसागर,  आनन्द, ग्यानशील आदि भन्ते मौजूद रहे |

Related posts