समाचार

नगर पंचायत ने दुनियां का सबसे बड़ा समोसा बनाने वाली टीम को सम्मानित किया 

सिसवा बाजार (महराजगंज), 13 जुलाई। दुनियां का सबसे बड़ा समोसा बनाने वाली युवाओं की आज नगर पंचायत कार्यालय में सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर रितेश की टीम झूम उठी। एस डी एम निचलौल चंद्रपाल तिवारी ,  नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल व तहसीलदार केशव प्रसाद ने शील्ड, प्रशस्ति-पत्र व पांच हज़ार रुपये नकद देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर श्री जायसवाल ने कहा कि होनहार युवाओं ने सिसवा का नाम दुनियां के नक्शे पर रखकर जो कीर्तिमान स्थापित किया है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये वो कम ही होगी। युवाओं के इस प्रयास से नगर पंचायत सिसवा ही नहीं बल्कि जनपद महराजगंज सहित पूरे पूर्वांचल का नाम रोशन हुआ है। जिससे सिसवा के हर बाशिन्दे को आज रितेश के टीम पर गर्व है। उन्होंने टीम को आश्वासन दिया कि नगर पंचायत कमेटी प्रयास करेगी कि शासन प्रशासन से सहयोग लेकर इस समोसा को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाया जाए।
इस दौरान टीम के सदस्य सहित एस डी एम निचलौल चंद्रपाल तिवारी,नगर चौकी इंचार्ज सतीश सिंह, अधिसाशी अधिकारी एज़ाज़ अहमद, संदीप सोनी,  अमित अंजन, हासीम अंसारी, सुनील शाही, संतोष जायसवाल, वाजिद अली,शकील अहमद, विष्णु प्रसाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।⁠⁠⁠⁠

Related posts