समाचार

नगर विधायक के पीएम आवास योजना समस्या शिविर में चौथे दिन 250 लोगों ने आवेदन दिया

गोरखपुर , 4 जून। नगर विधायक डाक्टर राधामोहन दास अग्रवाल द्वारा अपने दाऊदपुर स्थित कार्यालय पर लगाये आए  ” प्रधानमंत्री आवास योजना समस्या शिविर के चौथे दिन 250 लोगों ने आवेदन जमा किए।

यह शिविर 5 जून तक चलेगा। नगर विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जिन नागरिकों के पास अपने पक्के मकान नहीं होंगे लेकिन तीन सौ वर्ग फिट जमीन होगी , केन्द्र सरकार वर्ष 2022 तक ऐसे सभी लोगों को उनकी जमीन पर रू अढ़ाई लाख के मकान बनाकर देने की योजना कार्यान्वित कर रही हैं। इसलिए ऐसे सभी परिवारों को जो आर्थिक रूप से दुर्बल वर्ग अथवा ग़रीबी रेखा के नीचे के परिवार हैं , उन्हें इस योजना का लाभ ले लेना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों के पास छोटी जमीन या खपरैल के कच्चे मकान हों , भारत सरकार उनके विस्तार के लिए भी धन देने को तैयार है । इसके अलावा नागरिक सरकार से 6% सब्सिडी के साथ छह लाख प्राप्त कर सकते हैं , जिसे 15 साल के अन्दर लौटाना होगा ।

नये और री-बोरिंग हैण्डपम्प के लिए नगर विधायक ने आवेदन मांगे

नगर विधायक डाक्टर राधामोहन दास अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि नगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत शासन की ओर से सौ नये हैण्डपम्प और सौ री-बोरिंग हैण्डपम्प लगाये जाने के लिये धन प्राप्त हुआ है। जिन भी नागरिकों , सामाजिक , धार्मिक अथवा शैक्षणिक स्वयंसेवी संस्थाओं को ,सार्वजनिक स्थल पर हैण्डपम्प लगवाने हो या पुराने हैण्डपम्पों की री-बोरिंग करानी हो , वे एक सप्ताह के भीतर उन्हें अपने लिखित आवेदन दे दें।

Related posts