समाचार

नेपाल के आम चुनाव में वाम गठबंधन को भारी सफलता, 30 सीटें जीतीं, 98 में आगे

गोरखपुर, 9 दिसम्बर। नेपाल में संविधान लागू होने के बाद हुए पहले आम चुनाव में वाम गठबंधन को भारी सफलता मिली है। प्रतिनिधि सभा के 165 सीटों में से अब तक घोषित 34 सीटों के परिणाम में वाम गठबंधन ने 30सीटें जीत ली हैं। इसके अलावा 98 सीटों पर वाम गठबंधन उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। इस चुनाव में नेपाली कांग्रेस को भारी झटका लगा है।

अब तक घोषित 34 सीटों में नेकपा एमाले को 19 और माओवादी केन्द्र को 11 सीट मिली है। नेपाली कांग्रेस को सिर्फ तीन सीटों पर सफलता मिली है। एक सीट निर्दल ने जीती है।
अब तक मिले रूझान के मुताबिक नेकपा एमाले 58, माओवादी केन्द्र 40, नेपाली कांग्रेस 12, संघीय फोरम 4, राष्टीय जनता पार्टी 5 आगे चली रही है। पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्राई गोरखा की अपनी परम्परागत सीट से आगे चल रहे हैं लेकिन उनकी पार्टी नया शक्ति को बुरी हार का सामना करना पड़ रहा है। उनके अलवा और किसी स्थान पर जीतने की उम्मीद बहुत कम है।

प्रदेश विधानसभा चुनावों में भी वाम गठबंधन को अच्छी सफलता मिली है। सात प्रदेशों में एमाले अब तक 30 और माओवादी केन्द्र 11 सीटें जीत चुकी है। एमाले उम्मीदवार 58 स्थानों पर आगे चल रहे हैं जबकि माओवादी केन्द्र के 40 प्रत्याशी प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों से आगे हैं।

Related posts