समाचार

नेपाल के सात प्रदेशों में छह में वाम गठबंधन की जीत, प्रदेश संख्या दो में मधेशी दलों को को बहुमत

गोरखपुर, 12 दिसम्बर. नेपाल में वाम गठबंधन प्रतिनिधि सभा के साथ-साथ सात में से छह प्रदेशों में भी बहुमत प्राप्त कर चुका है। प्रदेश नम्बर दो में मधेशी पार्टियों ने वाम गठबंधन को पीछे छोड़ते हुए बहुमत प्राप्त किया है। यहां पर संघीय समाजवादी फोरम और राष्टीय जनता पार्टी नेपाल मिल कर सरकार बनाएंगें.
नेपाल में प्रत्यक्ष निर्वाचन के जरिए प्रतिनिधि सभा की 165 और सात प्रदेशों की 330 सीटों के लिए चुनाव हुए। इसके अलावा समानुपाति प्रतिनिधित्व के तहत मतदताओं ने अपनी पंसद के दलों को वोट दिया है। प्रतिनिधि सभा में समानुपाति प्रतिनिधित्व में मिले दलों को वोट के जरिए 110 सीटें भरी जाएंगी. इस तरह प्रतिनिधि सभा की कुल 275 में दो तिहाई बहुमत के लिए 184 सीटें चाहिए. वाम गठबंधन अब तक 117 सीटें जीत चुका है.  इसमें नेकपा एमाले की 79, माओवादी केन्द्र की 36, राष्ट्रीय जन मोर्चा व नेपाल मजदूर किसान पार्टी की एक-एक सीट शामिल है। अब तक कुल 160 के परिणाम आ चुके हैं जबकि पांच की मतगणना अभी पूरी नहीं है.

पार्टी प्रतिनिधि सभा प्रदेश सभा  1 प्रदेश सभा 2 प्रदेश सभा 3 प्रदेश सभा  4 प्रदेश सभा  5 प्रदेश सभा  6 प्रदेश सभा 7
नेकपा एमाले 79 36 14 43 17 28 14 17
माओवादी केंद्र 36 10 06 14 10 14 09 10
नेपाली कांग्रेस 21 08 08 07 05 07 01 04
राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल 12 15 01
संघीय समाजवादी फोरम 10 01 20 03
राष्ट्रीय जन मोर्चा 01 02
नेपाल मजदूर किसान पार्टी 01 01
नया शक्ति 01 01 01
अन्य 04 01 01 01
कुल सीट 165 56 64 66 36 52 24 32

समानुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत अब तक हुई मतगणना में नेकपा एमाले 9,36,442 मत प्राप्त कर चुका है। नेपाली कांग्रेस को 8,78,824, माओवादी केन्द्र को 3,85,434 और संघीय समाजवादी फोरम को 64096 मत मिला है।
प्रदेश सभा दो के अलावा अन्य सभी छह प्रदेश सभाओं में वाम गठबंधन ने बहुमत प्राप्त कर लिया और अपनी सरकार बनाने जा रही है.  प्रदेश सभा दो की 64 सीटों में वाम गठबंधन को सिर्फ 20 सीटें मिली हैं जबकि संघीय समाजवादी फोरम को 20 और राष्टीय जनता पार्टी नेपाल ने 15 सीटें प्राप्त की है. ये दोनो दल मिलकर अपनी सरकार बना सकते हैं हालाँकि पूरी स्थिति समानुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के वोटों की गणना के बाद स्पष्ट होगी क्योंकि प्रदेश सभाओं में भी इसके तहत सीटें निर्धारित हैं.

Related posts