जनपद

नोटबंदी ने ली एक और जान , दिन भर बैंक पर लाइन में लगाने के बाद घर लौटे मुर्गा व्यवसायी की मौत

गोरखपुर , 14 नवम्बर। पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट जमा न होने के सदमे में गोरखपुर में भी एक व्यक्ति की जान चली गई। गगहा के मुर्गा फार्म व्यवसायी पुराने नोट जमा करने शनिवार को पूरे दिन बैंक पर लाइन में लगे रहे। शाम तक रुपये नहीं जमा हुए तो उन्हें ऐसा सदमा लगा कि घर पहुंचते ही उनकी हार्टअटैक से मौत हो गई।

गगहा क्षेत्र के रियाव गांव के छेदी प्रसाद की रियाव में ही मुख्य सड़क पर मुर्गा फार्म है। पांच सौ और एक हजार के दस हजार रुपये लेकर शनिवार की सुबह दस बजे वह गगहा के रकहट एसबीआई बैंक में जमा करने गए थे। शाम तक लाइन में लगे रहे लेकिन पैसा नहीं जमा कर पाए।

शाम करीब 6 बजे घर लौटते समय मुर्गा फार्म पर पहुंचे और बेहोश हो कर गिर पड़े। घरवाले इलाज के लिए बड़हलगंज ले गए जहां डाक्टर ने हार्टअटैक होने की जानकारी दी और दवा देकर घर भेज दिया। घर लौटने के दो घण्टे बाद छेदी की मौत हो गई। ⁠⁠⁠⁠

 

Related posts