जनपद

नौ केन्द्रों पर नहीं शुरू हुई धान खरीद, आठ और खुले

महराजगंज, 13 नवंबर. तेरह दिन बीत जाने के बाद भी अभी नौ क्रय केन्द्रों ने खरीद ही नहीं शुरू कर पाए कि आठ और क्रय केन्द्र खोलने की मंजूरी मिल गई। अब तक क्रियाशील हुए 87 क्रय केन्द्रों के माध्यम से 3939 टन धान की खरीद हो सकी है.
वैसे तो समर्थन मूल्य योजना के तहत जिले को 180600 टन धान खरीद का लक्ष्य मिला है. जिसके लिए पहले कुल 96 क्रय केंद्र खोले गए थे। मगर इस बीच जिलाधिकारी ने आठ और क्रय केन्द्र खोलने की मंजूरी दे दी। इस तरह अब क्रय केन्द्रों की संख्या 104 हो गई है.

पीसीएफ के दो नए क्रय केन्द्रों में जहाँ साधन सहकारी समिति बेलवही शिकारगढ व सहकारी संघ लक्ष्मीपुर बेलवा बुजुर्ग है वही पीसीयू के क्रय बिक्रय समिति टेढवा, कमासीन बुजुर्ग, करमहिया, पतरेगंवा व भागाटार तथा साधन सहकारी समिति तरैनी के नाम उल्लेखनीय है ।

समर्थन मूल्य योजना के तहत धान खरीद में पीसीएफ आगे है। पीसीएफ के जहाँ सभी केन्द्र क्रियाशील हैं वहीं पीसीएफ ने 2963 एमटी धान अकेले खरीदा है। विदित रहे कि अभी तक पीसीएफ के कुल 59 केन्द्र खुले हैं।

 नौ क्रय केन्द्रों ने नहीं खरीदा एक छटाक भी धान

एक तरफ जहाँ पीसीएफ के सभी केन्द्रों पर संतोषजनक खरीद हो रही है वहीं पर अभी नौ केन्द्रों ने एक छटाक भी धान  नहीं खरीदा।
अभी तक यूपी एग्रो के तीनों केन्द्रों, एनसीसीएफ व कर्मचारी कल्याण के एक-एक तथा भारतीय खाद्य निगम के चार केन्द्रों पर एक छटाक भी धान नहीं खरीदा गया है।

Related posts