समाचार

पूर्वांचल सेना ने प्रदर्शन कर ” ईवीएम हटाओ- लोकतंत्र बचाओ ” आंदोलन का आगाज किया

गोरखपुर , 12 मार्च। ‘ ईवीएम हटाओ – देश बचाओ, ‘ ईवीएम हटाओ- लोकतंत्र बचाओ , ‘ ईवीएम हटाओ हटाओ – संविधान बचाओ, ‘ ईवीएम हटाओ – भारत बचाओ ” का नारा लगते हुए पूर्वांचल सेना ने आज शास्त्री चौक से गाँधी प्रतिमा तक पदयात्रा निकालकर ” ईवीएम हटाओ- लोकतंत्र बचाओ” आंदोलन का आगाज किया ।

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि ईवीएम धोखा है। माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशो की अवमानना करते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने बिना वीवीपीएटी (वोटर वेरिफ़ियबल पेपर आदित ट्रायल) के ईवीएम मशीनों का प्रयोग किया है जबकि डा० सुब्रमानियम स्वामी बनाम भारत निर्वाचन आयोग मामले में दिनांक 08.10.13 को एक निर्णय जारी कर वीवीपीएटी को लागू करने के लिए कहा था । वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने वीवीपीएटी का प्रयोग नहीं किया और अभी हाल में हुए उत्तर प्रदेश चुनाव में कुछ गिने चुने जगहों पर वीवीपीएटी लगाकर केवल खानापूर्ति कर चुनाव को प्रभावित किया गया । उन्होंने कहा कि दुनिया में एक तरफ जहा अमेरिका , जर्मनी, आयरलैंड जैसे देश विकसित देश ईवीएम प्रयोग को अपने यहाँ प्रतिबंधित कर चुके है, वही भारत , नाइजीरिया, वेनेजुएला, यूक्रेन जैसे पिछड़े और विकासशील देश में इसका प्रयोग हो रहा है जो की लोकतंत्र के लिए अत्यंत घातक है ।
उन्होंने कहा लोकतंत्र इस भारत की आत्मा है, और इसे बचाने के लिए हम पूर्वांचल सैनिक हर स्तर का आंदोलन करेंगे ।
पदयात्र में पूर्वांचल सेना के संरक्षक मंडल से राधेश्याम शेहरा, सुरेंद्र कुमार, अनीश कुमार सूरज जिज्ञासु, सागर पासवान, प्रवीण कुमार गौतम,नितेश कुमार, सुनील, अभिषेक दुबे, कपिल, सोनू सिद्धार्थ, बीजू अम्बेडकर, हाशिर अली प्रेमचंद कुमार, विनोद कुमार शाह, अमित कुमार, रविंद्र गौतम, सुधीर कुमार गौतम, सूरज जिज्ञासु नीरज कुमार, सुजीत गौतम , राम मुरारी, दिनेश कुमार, राधेश्याम निषाद, अरविन्द निषाद, सोमनाथ रवि प्रताप, सचिन कुमार, प्रशांत कुमार, अजीत कुमार, अजीत कुमार, देवेंद्र मौर्या, अमरनाथ गौतम, नियाज अहमद, अमन खान, रमेश थापा, शिवम् यादव, महावीर कुमार, अजय कुमार भारती, आकाश कुमार , रविप्रकाश गौतम नीरज कुमार समेत भारी संख्या में पूर्वांचल सेना के कार्यकर्त्ता उपस्तिथ रहे ।⁠⁠⁠⁠

Related posts