जनपद

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना पूर्ण न कराने वाले 26 ग्राम सचिवो को नोटिस

सीडीओ ने लापरवाही बरतने वाले फरेंदा ब्लाक के 11तथा निचलौल के 15 ग्राम सचिवो को जारी की नोटिस

महराजगंज, 6 फ़रवरी। मुख्य विकास अधिकारी रामसिहासन प्रेम ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना निर्माण में लापरवाही बरतने वाले वाले दो ब्लाकों के 26 ग्राम सचिवो को नोटिस जारी किया है। कारण बताओ नोटिस में यह भी कहा है कि अगर तीन दिन के अंदर आवास पूरा नहीं कराया गया तथा संतोष जनक जवाब नहीं मिला तो दो वार्षिक वेतन बृद्धि वापस लेने की की कार्यवाई की जाएगी।
सीडीओ श्री प्रेम ने बताया कि जिन 26 ग्राम पंचायत अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया हैं उनमें फरेंदा ब्लाक के 11तथा निचलौल ब्लाक के 15 ग्राम सचिवो के नाम हैं।
सीडीओ ने फरेन्दा ब्लाक के जिन ग्यारह ग्राम सचिवो को नोटिस जारी किया है उनमें  अनूप  कुमार, आनंद पांडेय, अभिषेक, श्रीमती ज्वाला, वेद प्रकाश, अनुरोध कुमार, उत्रीचंद, प्रदीप कुमार, रामकृष्ण, हेमंत तथा पुष्पा देवी के नाम हैं।
इसी  प्रकार निचलौल ब्लाक के जिन 15 ग्राम सचिवो को नोटिस जारी किया गया है उनमें रामरतन, परमेश्वर, योगेश, राम किशोर, संतोष, चंद्र प्रकाश, जगदीश, बालेश्वर, मुक्तिनाथ, विनय पांडेय, श्रीनिवास, राजेन्द्र चौधरी, धीरू यादव तथा मीरा गुप्ता के नाम हैं।