जनपद

प्रेम ही सबसे बड़ी दौलत हैं, इसे बांटते रहिए-आरटीओ एम अंसारी

हज यात्रियों का हुआ सम्मान

गोरखपुर, 23 अक्टूबर। शाकिर अली मंसूरी वेलफेयर फाउण्डेशन के तत्वावधान में आज हज यात्रियों का सम्मान महफिल मैरेज हाउस में किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि आरटीओ एम अंसारी ने कहा कि प्रेम ही सबसे बड़ी दौलत हैं। इसे बांटते रहिए। विशिष्ट अतिथि खैरुल बशर ने कहा कि इस्लाम का पैगाम मोहब्बत हैं। जहां तक पहुंचे इस पैगाम को आम करें।

आयोजक मकबूल अहमद मंसूरी ने कहा कि समाज में फैली बुराईयों की जड़ अशिक्षा हैं।अपने बच्चों को शिक्षित करें। देश व समाज में शंति का वातावरण पैदा करें।
इस मौके पर मुबारक खां शहीद दरगाह के इकरार अहमद, सलीम अहमद एडवोकेट, समी जाफरी, मोहम्मद अली, अकील अहमद मंसूरी, कमरुद्दीन अहमद मंसूरी, मोइन अहमद मंसूरी,अनवार आलम मंसूरी,अख्तर, रामसिंह, सुभाष चौरसिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे। संचालन मुर्तजा हुसैन रहमानी ने किया। दुआ सादिक हुसैन ने की।

इन हाजियों का हुआ सम्मान

हाजी इश्तियाक अहमद, नवाब अली, महमूद अहमद, खुर्शीद अहमद, शहाबुद्दीन अली, अब्दुल्लाह, अनवारुल्ला, जलील अहमद, अब्दुल खालिक, लड्डन आदि का सम्मान हुआ।⁠⁠⁠⁠

Related posts