जनपद

बंद राइस मिल में बनायी जा रही थी शराब, 1400 गैलन शराब बरामद

महराजगंज, 7 जनवरी। सदर कोतवाली व पनियरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम  विशुनपुर की बंद पङे राइस मिल से भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने की सामग्री बरामद किया है। मौके से पुलिस ने तीन लोगों को पकङ लिया जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि शासन ने 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक अवैध को लेकर अभियान चलाने का निर्देश दिया था। पुलिस को विशुनपुर खुर्द में असली शराब के नाम पर नकली शराब बनाने की सूचना मिली जिस पर सीओ के नेतृत्व में कोतवाली प पनियरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर सङक सफलता हासिल की।

sharab 2
पुलिस ने मौके से 1400 गैलन में तैयार 63 हजार शीशी शराब, चार ड्रम में करीब 800 लीटर स्प्रिट , पाली बैग का ढक्कन, नौ बंडल टेप, पांच बंडल लैला ब्रांड का रैपर, दो बंडल मिस्टर लाइम का रैपर, दो पैकिंग मशीन, दो एल्कोहल मीटर,एक बोतल एसेस, 300 पालीबैग,चार बंडल बंटी बबली का रैपर,आठ बंडल नकली होलोग्राम, 20 किग्रा यूरिया की खाद सहित अन्य सामग्री बरामद हुई।
वहीं पर विशुनपुर खुर्द के निवासी मोहम्मद इलियास,अतहर तथा अताउर्रहमान को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पर कार्यवाही की भनक पाकर इलियास की पत्नी नसीमा खातून, पिपराइच निवासी दीपक जायसवाल तथा कुशीनगर के बांटा थाना क्षेत्र के ग्राम कुन्दुर निवासी अनिल यादव फरार हो गए।
sharab

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में सीओ सदर एमपी सिंह, सदर कोतवाल रामदवन, पनियरा थानाध्यक्ष ओपी चौहान,एस आई अशोक कुमार, राजेश मिश्रा, बृजेश, कन्हैया पांडेय, शमशाद, साज़िद,अभिलाख आदि शामिल रहे.

Related posts