जनपद

बच्चों की ‘ सर्जिकल स्ट्राइक’  एकांकी देख भाव विभोर हुए दर्शक

वार्षिकोत्सव में विद्यालय स्मारिका का किया गया विमोचन

सिसवा बाजार (महराजगंज), 18 जनवरी। बुधवार को बेलवा स्थित किसान आदर्श इण्टर कालेज के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने ‘ सर्जिकल स्ट्राइक ‘ एकांकी का सजीव मंचन किया जिसको लोगों ने काफी पसन्द किया।
किसान आदर्श इण्टर कालेज,डिग्री कॉलेज व शिशु मंदिर बेलवा द्वारा आयोजिय कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना में अमीना, शीलू, निधि, अम्बालिका व स्वागत गीत पर पूर्णिमा व प्रीति ने प्रस्तुति दी। विद्यालय के स्काउट टीचर कैलाश चन्द राय के निर्देशन में हारून , माहताब, देवेन्द्र, सुनील, अविनाश, चन्दन, सूरज, रामनयन, मोहन, वाजिद, ध्रुव, शैलेश व राहुल द्वारा भारतीय सेना के किये गये सर्जिकल स्ट्राइक व जवानों की वीरता का सजीव मंचन किया गया। मोमिना द्वारा बसन्ती गीत, शैलजा व रिंकी द्वारा भक्ति रिकार्डिंग डांस, मधु, अनीता व सहेलियों द्वारा पारम्परिक लोक गीत पर मनमोहक नृत्य ने सबका मन मोह लिया।

004ff707-8e64-43ce-97dd-88031d5eacca

सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘किसान-कुंज’ का विमोचन किया गया। कक्षा 9 की माधुरी यादव को अनुशाषित छात्रा के रूप में स्कूल ऑफ द ईयर को साइकिल तथा राज्यपाल से सम्मानित स्काउट मानवेन्द्र गुप्ता को ट्राफी दे कर परस्कृत किया गया। प्रबन्धक उदयभान मल्ल व प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद ने विद्यालय स्थापना के सफर को रेखांकित करते हुये आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

c16c2119-a30e-4cf3-a75b-89c5fb159b58
कार्यक्रम की अध्यक्षता महंथ संकर्षण रामानुज दास तथा संचालन दिनेश पाण्डेय ने किया। इस दौरान नगर चेयरमैन अशोक जायसवाल,स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एन बी पाल , चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य ज्योतिषमणि त्रिपाठी,, बीएसएस कॉलेज निदेशक डॉ पंकज तिवारी,यूपी पब्लिक स्कूल प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, ग्रामप्रधान संघ अध्यक्ष नागेन्द्र मल्ल, अवधेश चौबे, सुरेन्द्र मल्ल, राधेश्याम पाण्डेय, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, डॉ. चन्द्रकला पाण्डेय,पूजा शाही, ओमप्रकाश पाण्डेय,जितेंद्र बहादुर सिंह,संजीव सोनी, रामनारायण जायसवाल विनोद कुमार बंका आदि मौजूद रहे।

Related posts