जनपद

बछड़े का कटा पैर पाये जाने पर हियुवा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

सिसवा बाजार (महराजगंज), 1अगस्त।कोठीभार थाना क्षेत्र के बीजापार शमशान घाट खेखड़ा नाला के निकट गोवंशीय पशु बछड़ा के पाये गये कटे पैर के मामले को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय ने आधा दर्जन लोगों पर पशु क्रूरता, गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है।
सोमवार को खेखड़ा नाले के पास कुछ लोगों ने बछड़े का कटा पैर व पास में ही खून का धब्बा देखा। गोवंशीय पशु को काटे जाने की आशंका को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता इकठ्ठा होने लगे। उनका आरोप था कि इस गाँव के एक टोले के विशेष जाति के लोगो द्वारा गोवंशीय पशु को मार दिया गया है। घटना की सूचना पर हियुवा के जिलाध्यक्ष पाण्डेय भी पहुंचे। जिन्होंने पुलिस को दिए गए तहरीर में लिखा है कि कार्यकर्ताओं की सूचना पर जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो मौके पर गोवंशीय पशु का कटा पैर तथा ज़मीन पर खून के धब्बे पड़े थे। रविवार को सांय काल लगभग आधा दर्जन लोग बछड़े को मारते पीटते घटना स्थल की और ले गये थे। जिन्होंने बछड़े को क्रूरता पूर्वक मार डाला। जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राजेश वर्मा का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।

Related posts