समाचार

बालू खनन के विरोध में आन्दोलन जारी. समर्थन देने सपा के बड़े नेता भी पहुंचे

कुशीनगर , 12 फरवरी. बालू खनन के खिलाफ तमकुहीराज के एपी तटबंध पर विरवट कोन्हवलिया गांव के पास चल रहा धरना-प्रदर्शन नवें दिन रविवार को भी जारी रहा. एपी तटबंध को बचाने व बालू खनन के पट्टे को निरस्त कराने की मांग को लेकर चल रहे इस आन्दोलन को समर्थन देने रविवार को सपा के बड़े नेता भी पहुंचे. उधर खनन विभाग की एक टीम ने नौ फ़रवरी को आकर मुके का जायजा लिया. टीम ने ग्रामीणों से भी बात की आयर कहा कि वे अपनी रिपोर्ट सर्कार को देंगे.

कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता और विधायक अजय कुमार लल्लू की अगुवाई में चल रहे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में शामिल होने नौंवे दिन पूर्व सपा सांसद बालेश्वर यादव , पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह , पूर्व राज्य मंत्री आनंद प्रकाश शर्मा , पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्र, सपा जिला जिलाअध्यक्ष इलियास अंसारी , सपा नेता मधुश्याम राय ,सपा लोहिया अध्यक्ष राकेश यादव, सपा नेता सुरेश यादव, पूर्व सपा चेयरमैन सेवरही त्रिभुवन जायसवाल पहुंचे.

ap tatbandh _protest_11 feb

धरना –प्रदर्शन में कांग्रेस नगर अध्यक्ष सेवरही अमित कुमार बंटी, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सेवरही व्यास कुशवाहा, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दुदही मंसूर आलम, जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह पटेल, जे0 डी0 यादव, संजय कुशवाहा, अनिल पटेल, गौतम सिंह, शर्मा यादव, अजय गुप्ता, पंकज कनौजिया, डा0 जे0बी0 सिंह, काशमीरी लाल गुप्ता, संजय सिंह, उमेशचंद्र सिंह, जगत सिंह, रमाशंकर सिंह ,नागेन्द्र यादव, बैजनाथ यादव,उपेन्द्र सिंह,सुबाष सिंह,बहादुर सिंह,पारस यादव,रुदल यादव,गांधी निषाद,प्रदीप सिंह,अमर चौरसिया, मनोज गुप्ता, धर्मेन्द्र शर्मा, मैनेजर यादव, शर्मा चौहान, भागवत सिंह ,सुरेश सिंह, जयराम सिंह , वृजकिशोर सिंह, अंशु उपाध्याय, अमरजीत सिंह, किर्तन यादव, अजय कुशवाहा, रामबहादुर भगत, महेश राज सिंह, रामप्रवेश सिंह, सुरेश निषाद, शैलेश निषाद, नंदकिशोर चौहान, देवानंद सिंह ,रविन्द्र सिंह, राजेंद्र कुशवाहा, चन्द्रमा यादव, राजेंद्र प्रसाद, लोहा सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Related posts