समाचार

बीआरडी मेडिकल कालेज में तीन दिन में 38 और बच्चों की मौत

गोरखपुर, 9 नवम्बर। बीआरडी मेडिकल कालेज में पिछले तीन दिनों में 38 और बच्चों की मौत हो गई। इसमें 21 नवजात शिशु थे जबकि शेष इंसेफेलाहटिस व अन्य बीमारियों से ग्रसित थे। इसके साथ ही नवम्बर महीने के आठ दिनों में 108 बच्चों की मौत हो चुकी है।

बीआरडी मेडिकल कालेज में नवम्बर माह में भी बच्चों की मौतों में कमी नहीं आई हैं। बीआरडी मेडिकल कालेज में पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों के अलावा पश्चिमी बिहार के कई जिलों के बाल रोगी इलाज के लिए आते हैं। इसमें सर्वाधिक नियोनेटल यानि 28 दिन से कम के बच्चे होते हैं। ये बच्चे संक्रमण, सांस सम्बन्धी दिक्कतों से ग्रस्त होते हैं। साथ ही अधिकतर बच्चे कम वजन के होते हैं। दूर से और काफी देर से बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंचने के कारण वह पहले से ही गंभीर स्थिति में होते हैं। इसके बाद यहां भर्ती होने वाले बाल रोगियों में सबसे अधिक संख्या जापानी इंसेफेलाइटिस व एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिन्डोम के मरीजों की होती है।

इस वर्ष एक जनवरी से 8 नवम्बर तक इंसेफेलाइटिस के 1927 मरीज भर्ती हो चुके हैं जिनमें से 416 की जान जा चुकी है।

एक नवम्बर से 8 नवम्बर तक एनआईसीयू और पीआईसीयू में बच्चों की मौत का विवरण

date nicu picu total
1-11-2017 7 6 13
2-11-2017 7 4 11
3-11-2017 10 8 18
4-11-2017 5 10 15
5-11-2017 7 6 13
6-11-2017 7 5 12
7-11-2017 8 6 14
8-11-2017 6 6 12
Total 57 51 108

 

 

Related posts