समाचार

बीआरडी मेडिकल कालेज में 24 घंटे में 20 मासूमों की मौत, दो वयस्कों ने भी दम तोड़ा

गोरखपुर, 14 अगस्त। बीआरडी मेडिकल कालेज में बच्चों की मौत जारी है। बीते 24 घंटे में 20 बच्चों की मौत हो गई। इनमें 14 नवजात शिशु थे जबकि 3 इंसेफेलाइटिस से पीड़ित थे। अन्य बीमारी से ग्रसित तीन बच्चों की भी इस दौरान मौत हुई है। इस तरह से पांच दिन में यहां पर 73 बच्चों की मौत हो चुकी है।
मेडिकल कालेज से मिली जानकारी के अनुसार पीडिया वार्ड में पिछले 24 घंटे में महराजगंज जिले के बरगदवा विशुनपुर निवासी गोविन्द की पुत्री खुशी सात वर्ष, सिद्धार्थनगर जिले के रामसमुझ के बेटे इन्द्रजीत, इसी जिले के महेश पासवान के बेटे रितेश, देवरिया के बघौचघाट निवासी असगर अली की बेटी मासूम, कुशीनगर के तुर्कपटृटी निवासी सरल शाह की बेटी मधु, कुशीनगर जिले के पटहेरवा निवासी अलगू की 13 वर्षीय बेटी गुड्डी की मौत हो गई।

IMG_20170814_131249
इसके अलावा नियोनेटल आईसीयू में भर्ती 14 मासूमों की आज मौत हो गई।
मेडिकल कालेज मेें आक्सीजन संकट वाले दिन यानि 10 अगस्त से अब तक 73 बच्चों की मौत हो गई। आक्सीजन संकट तो खत्म हो गया है लेकिन भारी बारिश के कारण इंसेफेलाइटिस के मरीजों की संख्या बढ रही है।

Related posts