समाचार

बीआरडी मेडिकल कालेज में 48 घंटे में 25 बच्चों की मौत

इंसेफेलाइटिस से पांच बच्चों की जान गई
गोरखपुर, 6 सितम्बर। बीआरडी मेडिकल कालेज में 48 घंटे में 25 बच्चों की मौत हो गई। इसमें इंसेफेलाइटिस से ग्रस्त पांच बच्चे भी थे।
सूचना विभाग द्वारा बीआरडी मेडिकल कालेज के प्राचार्य पीके सिंह के हवाले से दी जानकारी के मुताबिक 3 सितम्बर को 24 घंटे में 15 बच्चों की मौत हुई। इसमें इंसेफेलाइटिस से ग्रस्त चार बच्चे थे। अन्य बच्चे एनआईसीयू और पीआईसीयू में भर्ती थे।
चार सितम्बर को  24 घंटे में 10 बच्चों की मौत हुई जिसमें एक लड़की की मौत जापानी इंसेफेलाइटिस से हुई।
एक सितम्बर को 13 और 2 सितम्बर को 9 बच्चों की मौत हुई थी। इस तरह एक से चार सितम्बर तक 47 बच्चों की मौत हो चुकी है।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीआरडी मेडिकल कालेज में 4 सितम्बर को ओ0पी0डी0 में कुल 2860 मरीज देखे गये तथा 170 मरीज भर्ती हुए। इस दौरान 82 मरीज डिस्चार्ज हुए। पांच मरीजों की सर्जरी भी हुई।
पांच सितम्बर को ओपीडी में कुल 2768 मरीज देखे गये, 223 मरीज भर्ती हुए तथा 135 मरीज डिस्चार्ज हुए। आनबेड कुल मरीजों की संख्या 860 है जिनका उपचार किया जा रहा है। इस दौरान कुल 26 मरीजों की सर्जरी की गयी।  इसके साथ ही साथ 5 सामान्य प्रसव तथा 4 सिजेरियन के द्वारा प्रसव कराया गया। 10 केस लामा, 05 आब्सकाण्ड तथा 06 केस रेफर किये गये। कुल 266 मरीजों का एक्सरे किया गया। साथ ही साथ कुल 669 मरीजों की 7027 जांचें करायी गयी इसके अतिरिक्त 20 मरीजो का सिटी स्कैन 5 का एमआर आई तथा 22 मरीजो का अल्ट्रासाउन्ड किया गया। इमरजेन्सी में 236 मरीजों को देखा।
पीडियाट्रिक वार्ड में एन0आई0सी0यू0 में 17 बच्चे तथा पी0आई0सी0यू0 में 32 बच्चे भर्ती किए गए। इस वक्त एन0आई0सी0यू0 में कुल 118 एवं पी0आई0सी0यू0 में 214 बच्चे भर्ती है।

Related posts