समाचार

बी गैप तटबंध को देखने पहुंचे डीएम और एसपी

निचलौल (महराजगंज), 24 जुलाई। नेपाल स्थित अन्तर्राष्ट्रीय तटबंध बी गैप के ठोकर संख्या 13 पर नदी द्वारा की जा रही व्यापक कटान का रविवार को जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी ने बंधे की सुरक्षा को लेकर अलर्ट करते हुये बाढ बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी विरेन्द्र कुमार सिंह ने सबसे पहले बी गैप के डेंजर जोन ठोकर संख्या तेरह के डैमेज नोज व ठोकर के अप व डाउन स्टीम पर नदी द्वारा की जा रही कटान की स्थिति का जायजा लिया और अवर अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।इस दौरान नेपाली ग्रामीणों ने डीएम से बीते वर्ष की अधुरी परियोजना व अभियंताओं की लापरवाही की शिकायत की जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुये मौके पर ही अभियंताओं की क्लास लगाई और नेपाली ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुये कहा कि आप सभी की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।ठोकर पर चल रहे फ्लड फाईटिंग कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।इसके उपरान्त डीएम लिंक बांध व नेपाल बांध के ठोकर संख्या तीन व पांच का जायजा लिया जहां नदी के बढते दवाब को लेकर अभियंताओं को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।बंधों के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी बाल्मिकी नगर बैराज पहुंचे और शुक्रवार की सुबह डैमेज हुये फाटक को देखा और अभियंताओं से जानकारी ली।इस दौरान पुलिस अधीक्षक भारत सिंह यादव नवलपरासी के सीडीओ राघव पंथ डीएसपी राजेन्द्र प्रसाद एसडीओ सिचाई आरके पाण्डेय व अवर अभियंता एम के सिंह आदि मौजूद रहे।⁠⁠⁠⁠

Related posts