जनपद

भाकपा (माले) ने गुजरात के दलित आंदोलन का समर्थन किया

21 जुलाई को समर्थन में खेग्रामस का जिला मुख्यालयों पर प्रदर्षन

लखनऊ, 19 जुलाई। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने गुजरात में ऊना की घटना के खिलाफ वहां दलितों के जारी आंदोलन का समर्थन किया है। गुजरात के दलित आंदोलन के समर्थन में पार्टी से संबद्ध जनसंगठन अखिल भारतीय ग्रामीण व खेत मजदूर सभा (खेग्रामस) 21 जुलाई (गुरुवार) को उत्तर प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी।
यह जानकारी भाकपा (माले) के पोलत ब्यूरो सदस्य व राज्य सचिव रामजी राय ने आज दी। उन्होंने ऊना की घटना में दलितों की बर्बर पिटाई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि माडल राज्य बताये गये गुजरात में ऐसी घटना के बाद मुख्यमंत्री आनंदी बेन को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं रह गया है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
ज्ञातव्य है कि गुजरात के वेरावल में ऊना गांव की घटना में पिछले हफ्ते जानवरों का चमड़ा उतारने वाले दलित युवकों की कुछ लोगों ने बर्बर पिटाई की थी और कार से बांध कर घसीटा था। इसके खिलाफ वेरावल समेत गुजरात के कई जिलों में दलितों का जुझारु आंदोलन चल रहा है।

Related posts