यूपी विधानसभा चुनाव 2017

भाजपा, सपा -कांग्रेस गठबंधन, बसपा और भाकपा माले प्रत्याशियों ने किया नामांकन

गोरखपुर, 9 फरवरी। गोरखपुर जिले की नौ सीटों पर आज भाजपा, सपा-कांग्रेस गठबंधन, बसपा, भाकपा माले व निषाद पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
गोरखपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी राणा राहुल सिंह, कैम्पियरगंज से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चिंता यादव ने नामांकन किया।

713ca72a-7015-435f-b0c4-24ef68626531
चिंता यादव

गोरखपुर ग्रामीण सीट से भाकपा माले प्रत्याशी राजेश साहनी और खजनी सुरक्षित सीट से भाकपा माले प्रत्याशी श्यामाचरण ने एक साथ आकर नामांकन किया।

b139a2bd-1621-4028-8b29-c08ba4c5a6ec
विजय बहादुर यादव

गोरखपुर नगर से भाजपा प्रत्याशी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल , खजनी के भाजपा प्रत्याशी सीटिंग  विधायक संत प्रसाद और सहजनवा से भाजपा प्रत्याशी शीतल पांडेय ने भी आज नामांकन किया।

2eba2e35-7030-4b0a-b54a-a8e8ff81e3ab
डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल

बासगांव के भाजपा प्रत्याशी विमलेश पासवान अपनी मां पूर्व सांसद सुभावती पासवान व भाई भाजपा सांसद कमलेश पासवान के साथ आए और नामांकन किया।

cec3ab48-8123-4378-99d7-5d705fc5870d
रामभुआल निषाद

चिल्लूपार से बसपा प्रत्याशी विनय शंकर तिवारी ने भी आज नामांकन किया। उनका नामांकन कराने उनके बड़े भाई एवं पूर्व सांसद कुशल तिवारी भी आए थे।

अमरेन्द्र निषाद
अमरेन्द्र निषाद

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चिंता यादव ने कैंपियरगंज विधानसभा से अपना नामांकन किया। इस सीट से सपा प्रत्याशी रामभुआल निषाद ने भी आज नामांकन किया।

राजेश साहनी
राजेश साहनी

पिपराइच से सपा प्रत्याशी अमरेन्द्र निषाद ने भी पर्चा भरा। उनके साथ उनकी माँ विधायक राजमती निषाद ने पर्चा भरा।

2174d081-c853-4445-90ee-e42c4d852057
विनय शंकर तिवारी

चौरी-चौरा विस सीट से भाजपा प्रत्याशी के रुप में  संगीता यादव ने पर्चा दाखिल किया।

72063c29-b0b8-48c2-981f-0843cab36f65
शीतल पांडेय

Related posts