समाचार

भूख और बीमारी से मरे मुसहरों के परिजनों से मिले योगी आदित्यनाथ

कुशीनगर, 4 जनवरी। गोरखपुर के भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने 3 जनवरी को कुशीनगर के मठिया माफी और नाहर छपरा गांव जाकर भूख और बीमारी से मरे मुसहरों के परिजनों से मुलाकात की। योगी आदित्यनाथ ने परिवारीजनों को आर्थिक मदद दी और अधिकारियों से उन जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा जिन्होंने कल्याणकारी योजनाओं को मुसहर परिवारों तक नहीं पहुंचने दिया।

a78a18ab-03ce-469a-a5e4-69794dd61482

योगी आदित्यनाथ इस मौके पर प्रदेश की अखिलेश सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि लोग भूख से मर रहे हैं और मुख्यमंत्री का परिवार ड्रामा में व्यस्त है। प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रदेश को गरीबों के कल्याण के लिए कई लाख करोड़ की मदद दी लेकिन वह जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रही है।
योगी के साथ भाजपा और हिन्दू युवा वाहिनी के नेता थे। मठिया माफी गांव के मुसहर टोले में 28 दिसम्बर को सुरेश और गंभा नाम के दो मुसहर भाइयों की भूख और बीमारी से मृत्यु हो गई थी। नाहर छपरा गांव में भी मुसहर अनिल की मौत हुई थी।

Related posts