जनपद

‘ मुहब्बत व भाईचारगी का पैगाम करें आम ‘

– उर्स-ए-पाक का समापन

गोरखपुर, 2 जनवरी। मोहल्ला रहमतनगर स्थित बहादुरिया जामा मस्जिद के निकट हजरत मोहम्मद अली बहादुर शाह रहमतुल्लाह अलैह के 100वें तीन रोजा उर्स-ए-पाक का समापन कुल शरीफ व दुआ के साथ हुआ।आस्ताने से मुहब्बत व भाईचारगी का पैगाम आम करने का मिला पैगाम ।

सोमवार को आस्ताने पर सगीर अहमद व शरीफ परवाज ने औलिया-ए-कामिलीन की शान में कव्वाली पेश की। इसके बाद फातिहा हुई । लंगर तकसीम किया गया। लंगर में ब्रियानी, जर्दा, रोटी, मिठाई बाटी गयी। शाम को कुल शरीफ (कुरआन शरीफ की खास आयतों की तिलावत) की रस्म अदा की गयी। जिसमें मौलाना अली अहमद शाद बस्तवी, कारी रिजवान आदि ने तिलावत की। इसके बाद सलातो सलाम पढ़ दुनिया में अमनों सलामती की दुआ मांगी गयी। सीरिया, फलीस्तीन, म्यांमार व दुनिया में मुसलमानों पर हो रहे जुल्म से निजात की दुआ की गयी। हिन्दुस्तान की तरक्की व एकता की भी दुआ हुई।

सदर अली मजहर शाह ने उर्स के समापन की घोषणा करते हुए कहा कि मुसलमान एक बनें, नेक बनें।शरीयत पर अमल करें। फराइज को उनके वक्त पर अदा करें। सुन्नतों से नाता जोड़े। बुराई से बचे। पड़ोसियों, रिश्तेदारों व सभी के साथ हुस्नें सुलूक करें।

इस दौरान कुर्बान अली, अली जफर शाह, अली सफदर शाह, अली अंसार शाह, अली यावर शाह, अली गजनफर शाह, अली नुसरत शाह, अली मुजफ्फर शाह, अली अख्तर शाह, तौसीफ अहमद, रहमतुल्लाह नेहाली, बब्लू कुरैशी, राजू कुरैशी, शहजादे अली, इमरान अहमद, पप्पू नेहाली, आमिर, आजाद, फैज, आसिफ, औसाफ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related posts

1 comment

Comments are closed.