राज्य

यूपी के 402 में से 322 विधायक करोड़पति, 149 के खिलाफ क्रिमिनल केस

शाह आलम, विनय शंकर तिवारी और रानी पक्षालिका सिंह तीन सबसे अमीर विधायक
गोरखपुर, 15 मार्च। उत्तर प्रदेश की विधानसभा के लिए चुने गए 402 विधायकों में से 322 करोड़पति हैं तो 149 के खिलाफ क्रिमिनल केस हैं। वर्ष 2012 के मुकाबले करोड़पति विधायकों की संख्या बढ़ी है वहीं क्रिमिनल केस वाले विधायकों की संख्या में मामूली कमी हुई है।
एसोसिएशन आफ डेमोक्रेटिक रिर्फाम्स (एडीआर) ने विधान सभा के लिए चुने गए 403 में से 402 विधायकों द्वारा नामांकन के वक्त दाखिल किए गए हलफनामे के विश्लेषण के बाद उनकी संपत्ति और क्रिमिनल केस के बारे में 12 मार्च को विस्तृत रिपोर्ट जारी की है।
विधानसभा चुनाव में भाजपा के 312, सपा के 47, बसपा के 19, अपना दल सोनेलाल 9, कांग्रेस के 7, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चार, रालोद और निषाद पार्टी के एक-एक तथा तीन निर्दल चुनाव जीते हैं।

एडीआर ने विश्लेषण में पाया कि 402 में से 143 विधायकों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं। इनमें से 107 के विरूद्ध सीरियस क्रिमिनल केस हैं। सीरियस क्रिमिनल केस वह है जिसमें कम से कम पांच वर्ष की सजा हो सकती है।
जिन विधायकों के विरूद्ध क्रिमिनल केस हैं उनमें भाजपा के 114, सपा के 14, बसपा के पांच और कांग्रेस का एक विधायक है। जीते हुए तीनों निर्दलीय विधायकों के खिलाफ क्रिमिनल केस हैं।
पिछली विधानसभा में 403 विधायकों में से 189 (47 फीसदी) क्रिमिनल केस वाले थे। इस तरह इस बार क्रिमिनल केस वाले विधायकों की संख्या में कमी आई है लेकिन सीरियल क्रिमिनल केस वाले विधायकों की संख्या वर्ष 2012 की विधानसभा के मुकाबले 24 फीसदी से बढ़ कर 26 फीसदी हो गई है।
इस बार चुने गए 8 विधायकों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज है तो 34 के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस चल रहा है। बीजेपी के एक एमएलए के खिलाफ महिला के विरूद्ध हिंसा का केस चल रहा है।

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर सीट से जीते बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली सबसे अमीर विधायक हैं। उनके पास 118 करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति है। गोरखपुर के चिल्लूपार से चुने गए बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी 67 करोड़ की सम्पत्ति के साथ दूसरे सबसे अमीर विधायक हैं तो आगरा के बाह क्षेत्र से चुनी गईं भाजपा की रानी पक्षालिका सिंह तीसरी सबसे अमीर विधायक हैं। उनके पास कुल 58 करोड़ की सम्पत्ति है।
वर्ष 2012 के चुनाव में 403 में से 271 (67) फीसदी विधायक करोड़पति थे जबकि इस बार कुल 322 (80 फीसदी) करोड़पति विधायक चुने गए हैं। इस बार चुने गए विधायकों की औसत सम्पत्ति 5.92 करोड़ है जबकि 2012 में चुने गए विधायकों की औसत सम्पत्ति 3.36 करोड़ थी।
कुल 402 विधायकों में से 15 फीसदी यानि 61 विधायकों की सम्पत्ति दस करोड़ से अधिक, 16 फीसदी यानि 65 विधायकों की सम्पत्ति पांच से दस करोड़ के बीच, 49 फसदी यानि 196 विधायकों की सम्पत्ति एक करोड़ से पांच करोड़ के बीच है। 20 फीसदी विधायकों की सम्पत्ति तीन लाख से एक करोड़ के बीच है।

Related posts