जनपद

रश्मि गुप्ता का कन्या विद्या धन किसके खाते में गया ?

कन्या विद्या धन का प्रमाण पत्र लेकर घूम रही छात्रा, खाते में नही आया धन
निचलौल (महराजगंज), 26 सितम्बर। यूपी बोर्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मान सहित पास होने वाली छात्राओं को मिलने वाला कन्या विद्या धन योजना की एक लाभार्थी को सम्मान व प्रमाण पत्र मिलने के महीनों बाद भी तीस हजार की धनराशि नही मिली जिसे लेकर छात्रा खुद को ठगा महसूस कर रही है। छात्रा ने एसडीएम से शिकायत कर योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।
नगर पंचायत निचलौल के महाशय वार्ड निवासी रश्मि गुप्ता पुत्री भृगुनाथ ने वर्ष 2015 की इण्टरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल कर कन्य विद्या धन के पात्र लाभार्थीयों में चयनित हुई थी। उन्हें एक समारोह में प्रमाण पत्र देकर उपजिलाधिकारी ने सम्मानित भी किया था और योजना के तहत मिलने वाले तीस हजार की नगद धनराशि खाते में भेजे जाने की बात कही गयी थी लेकिन महीनों बाद छात्रा के खाते में जब पैसा नही आया तो छात्रा ने सबसे पहले कालेज प्रशासन को अवगत कराया इसके उपरान्त पिछले दिनों छात्रा ने एसडीएम से शिकायत कर योजना का लाभ दिलाने की गुहार लगाई है।⁠⁠⁠⁠

Related posts