समाचार

रामपुर कारखाना थाने में विस्फोट में सिपाही जख्मी

पुलिस का दावा-अलाव में पटाखा डालने से हुआ विस्फोट

देवरिया, 14 जनवरी। रामपुर कारखाना थाने में रविवार को करीब सवा तीन बजे हुए विस्फोट में एक  सिपाही के दोनों हाथ के पंजे उड़ गए। पुलिसकर्मियों के अनुसार थाने में जलाए गए अलाव में किसी के पटाखा डाल देने से विस्फोट हुआ।
रामपुर कारखाना थाने पर मुंशी के पद पर तैनात अजीत सिंह परिसर में पाकड़ के पेड़ के नीचे बैठ कर अलाव ताप रहे थे। इसी दौरान अलाव में  विस्फोट हो गया। इस घटना में अजीत सिंह के दोनों हाथ के पंजे उड़ गए। विस्फोट की आवाज करीब एक किमी दूर तक सुनी गई। धमाका होते ही थाने में अफरा-तफरी मच गई। उस समय थाना परिसर में प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम बिहारी समेत करीब दर्जन भर लोग मौजूद थे। आनन-फानन में कुछ पुलिसकर्मी घायल मुंशी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से स्थिति गंभीर देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। घायल सिपाही संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के सिहटीकर का रहने वाला है।

प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम बिहारी के अनुसार अक्टूबर महीने में थाना क्षेत्र के नौतन हथियागढ़ से बड़ी संख्या में पटाखे की बरामदगी हुई थी। किसी ने गलती से कुछ पटाखे अलाव में डाल दिए थे, जिससे विस्फोट हो गया।

Related posts