जनपद

रोज़ा इफ्तार में दिखी कौमी एकता की झलक

सिसवा बाजार (महराजगंज), 11 जून। कस्बे के वार्ड नम्बर 8 नौका टोला में  आयोजित सामूहिक रोज़ा इफ्तार में कौमी एकता की झलक दिखी। हिन्दू-मुस्लिम युवाओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के रोज़ेदारों सहित अन्य लोगो ने भी  बढ़-चढ़ कर शिरकत किया।
कस्बे के नौका टोला के युवा प्रत्येक वर्ष  प्रेम और सौहार्द का वातावरण कायम करते हुए हिन्दू-मुस्लिम धर्म के सभी त्योहारों का बड़े अकीदत के साथ मनाते आ रहे है। होली, दिवाली,नवरात्रि, दशहरा,नया साल के साथ-साथ ईद व बकरीद व मोहर्रम का पर्व भी बड़े जोश खरोश के साथ मनाते है।इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए रमज़ान के पाक महीने में मुस्लिम रोज़ेदार भाइयो के लिए हर साल सामूहिक इफ्तार का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है. आयोजक मंडल के सदस्य अमित, आशीष, मोहम्मद आरिफ, शमशाद अहमद, दिनेश यादव, अर्जुन जायसवाल, बदल जायसवाल, मनोज, मंटू , अरुण चौधरी, नसीर, रितेश का कहना है कि नौका टोला के युवा जब जो त्यौहार आता है वो उसी रंग में रंग जाते है।चाहे वो किसी भी मजहब के मानने वाले हों.  अनेकता में एकता ही हमारे नगर की पहचान है। रोजेदारों को इफ्तार कराना नेक कार्य है. हम लोग नवरात्रि में भी फलाहार का आयोजन करते हैं। यही कारण है कि वर्षों से चली आ रही गंगा जमुनी तहज़ीब हमारे मुल्क़ में आज भी कायम है।  हम युवाओं की यही कोशिश रहेगी की ये परम्परा यूँ ही चलती रहे।
इस दौरान हाजी डॉ इमरान अहमद , उत्प्ल विश्वास, मनोज जायसवाल, प्रमोद शर्मा, शुभम खरवार रोज़ी अली, रमजान अली, रियाजुद्दीन, गुड्डू,मन्नान, शादाब,बेलाल अहमद, सरफुद्दीन अंसारी, चिंटू, कन्हैया पाठक,शोएब अहमद आदि मौजूद रहे।

Related posts