जनपद

वनटांगिया गांवों में सङक, बिजली, पानी की सुविधा दी जाएगी – जयमंगल कन्नौजिया

महराजगंज, 28 दिसम्बर.  सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने सदर ब्लाक के चेतरा नर्सरी में वनटांगियो के बीच कंबल वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वनटांगिया गांवों में सङक, बिजली, पानी की सुविधा दी जाएगी.
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के प्रति बेहद गंभीर है। यही वजह है कि गरीबों के लिए कंबल भेजा है। उन्होंने कहा कि वनटांगियो की समस्या से सरकार बखूबी परिचित है। वनटांगिया समुदाय को बुनियादी सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए सरकार व्यवस्था में लगी है। इसका परिणाम जल्द ही वनटांगिया समुदाय के बीच में दिखेगा। देश व प्रदेश में भाजपा की ही सरकार है जिसका नतीजा है कि वन ग्रामों को राजस्व गांव का दर्जा दिया गया है। अब उन गांवों को सङक, बिजली, पानी, रोजगार, आदि सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
इस दौरान नायब तहसीलदार सुनील प्रसाद, रीना राय, जयप्रकाश पटेल, वीरेन्द्र चौहान, राधा रमण शुक्ल, सूर्यनारायण शर्मा, राजू विश्वकर्मा, अजय जायसवाल, जयहिन्द, मनोज पटेल, अशोक विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे.

Related posts