जनपद

शांति कमेटी की बैठक मे मिलजुल कर होली मनाने का संकल्प

 – हुडदंग करने.वाले.बख्शे नहीं जायेंगे- ए एस पी    

कसया (कुशीनगर), 10 मार्च। कसया थाना परिसर मे होली के त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें शांति , सद्भाव व भाईचारा के साथ होली का त्योहार मनाने की अपील की गई।

मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी रामकेवल तिवारी ने होली के महत्व को बताते हुए कहा रंग मे भंग न पड़े। सभी मिलकर होली मनाए। अपर पुलिस अधीक्षक लाल साहब यादव ने कहा कि चुनाव को होली से न जोडा जाय। सामंजस्य बना कर धैर्य पूर्वक होली खेलें। सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। इसकी जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं की है।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना के बाद जीते लोग उदार होकर होली मनाए ताकि किसी की भावना को ठेस न पहुंचे। क्षेत्राधिकारी ने चेतावनी दी कि होली मे हुडदंग करने वाले तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा। नगर पंचयत अध्यक्ष मंकेश्वर मद्धेशिया सभी वैर व विरोध को दर किनार कर मिल-जुल कर होली के त्यौहार को मनाने कि अपील की।

ग्राम प्रधान दीपक यादव, ओमप्रकाश वर्मा, इस्माईल खाँ,शम्भू कुशवाहा, श्याम चौहान, विपीन तिवारी, संत यादव ,नजीबुल्लाह ने कहा रंगो के त्यौहार होली को हम लोगों को मिलजूल कर मनाना चाहिए। इसे सकुशल सम्पन्न कराये जाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। कई लोगों ने सम्मत को लेकर विवाद से बचने की अपील करते हुए कौमी एकता पर बल दिया। थानाध्यक्ष रमाशंकर यादव ने आभार व्यक्त किया। संचालन बृजेश मणि त्रिपाठी व शायर मजीबुल्लाह राही ने किया। इस अवसर पर उप निरीक्षक अरुण कुमार चौबे, आहुत यादव, चौकी प्रभारी संजय मिश्रा,राम सुभाष यादव, रहमतुल्लाह सिद्दीकी, रमाशंकर सिंह, ब्यास मिश्र, अरविंद चौबे आदि मौजूद रहे।

Related posts