जनपद

शान्ति सद्भावना मंच की बैठक में सामाजिक सद्भाव बनाये रखने की अपील

कसया (कुशीनगर) , 28 सितम्बर. शान्ति सद्भावना मंच कुशीनगर के दो जोन की बैठक नागरिक और विद्यार्थी क्लबों के साथ हुई। जिसमे वक्ताओं ने स्वच्छता का सन्देश देते हुए सामाजिक सद्भाव को लेकर आपसी मेल मिलाप, भाईचारा पर बल देते हुए दशहरा और मोहर्रम को शांतिपूर्वक मानाने की लोगों से अपील की।
सबया स्थित एक विद्यालय व सिसवा महंथ स्थित श्री दुर्गा जी विद्यालय में सद्भावना बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश समन्वयक डॉ. मोहम्मद आरिफ ने कहा कि सबके खुशहाली व भलाई के लिए मेल मोहब्बत जरुरी है। अच्छे विचारों के प्रसार के लिए आगे आकर जागरूकता लाने की जरुरत है। आपसी विवाद न हो सब सबकी इज्जत करें। मंच के राष्ट्रीय समन्वयक कार्यक्रम पास्कल टिर्की ने व्यवहार की कुशलता पर जोर देते हुए बताया कि किसी भी समस्या का हल तभी होगा जब अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें। किसान नेता गोबर्धन प्रसाद गोंड, शिक्षक गोरख सिंह, पूर्व प्रधान जनार्दन यादव, एडवोकेट जितेंद्र पटेल ने कहा सबको संविधान ने समानता, सम्मान का हक़ दिया है। इसलिए सबको न्याय मिले तभी सबको भलाई होगी।

इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत रामछबिला ठाकुर, गणेश कश्यप, संदीप, रामस्वार्थ सिंह, संजय सिंह, हृदया नन्द शर्मा, नीलम देवी ने किया। संचालन महेश प्रसाद ने किया। इस अवसर पर आशीष श्रीवास्तव, रमेश सिंह, आनन्द सिंह, एस श्रीवास्तव, गणेश सिंह, रामनक्षत्र विश्वकर्मा सहित गणमान्य गण सहित भारी संख्या में मंच सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts