समाचार

शिक्षा मित्र पुनर्विचार याचिका की लड़ाई दमदारी से लड़ें, जीत अवश्य होगी-गाजी इमाम आला

गोरखपुर, 24 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के मण्डलीय पदाधिकारी , मंडल के जिलाध्यक्ष व मंडल में तैनात प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को चार बजे संघ के जिला महासचिव रामदयाल यादव के आवास तारामंडल रोड बुद्धबिहार पार्ट सी में  हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आनंद प्रकाश यादव व संचालन जिलाध्यक्ष गोरखपुर अजय सिंह ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला मौजूद रहे ।

बैठक में मुख्य रूप से पुनर्विचार याचिका की मज़बूत पैरवी कर जीत सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई ।

बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने कहा उमा देवी केस का फ़ैसला भी संविधानपीठ से आया। जब वह अकेली महिला हार नहीं मानी तो हम एक लाख बहत्तर हज़ार महिला-पुरुष शिक्षामित्र कैसे हार मान सकते हैं ? संघ द्वारा दाख़िल पुनर्विचार याचिका को मजबूती से लडे तो दो माह में हम शिक्षक बन जायेंगे। विरोधियों द्वारा तमाम बाते सोशल मीडिया में लिखकर भ्रमित किया जा रहा है । शिक्षामित्र जरा भी भ्रमित व हतोत्साहित न हो फ़ैसले में बहुत सारी विसंगतिया है और उन्हीं विसंगतियों को उजागर करते हुए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता से पुनर्विचार याचिका दाख़िल करवाया गया है । अप्रशिक्षित शिक्षक को ही सेवारत प्रशिक्षण दिया जाता है।

shiksha mitr_meeting

उन्होंने कहा कितीन साल शिक्षक के पद पर काम लेकर फिर शिक्षामित्र नहीं बना सकते। सरकार के भरोसे रहते तो पुनर्विचार याचिका भी नहीं पड़ा होता । धरना-प्रदर्शन के बाद कई दौर की शासन स्तर से बात हुई पर बात नहीं बनी । शिक्षामित्रों के साथ धोखा हुआ है। सभी शिक्षामित्र एकजुट होकर सुप्रीम कोर्ट में दाख़िल पुनर्विचार याचिका की लड़ाई दमदारी से लड़ें जीत अवश्य होगी ।

इस अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आला ने देवरिया के संजय पांडेय को मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया।

बैठक में मंडल उपाध्य्क्ष मन्नू निषाद , जिलाध्यक्ष देवरिया मनोज चंदेल , राजनाथ यादव महामंत्री , मीडिया प्रभारी प्रदीप प्रजापति  ,राधेश्याम गुप्ता जिला अध्यक्ष महराजगंज ,शैलेंद्र नायक महामंत्री महराजगंज  ,रामनगीना निषाद  ,दिलीप सिंह अफ़जाल समानी, अशोक चंद्रा अविनाश कुमार , बेचन सिंह ,राम असीस ,राजनाथ  , राकेश लालधर निषाद  , सुशील सिंह, दिनेश आदि पदाधिकारी जुटे रहे ।

Related posts