जनपद

सचिव/महाप्रबन्धक अमित सिंह की प्रतिनियुक्ति पर विदेश मंत्रालय में तैनाती

महाप्रबन्धक सभाकक्ष में दी गई विदाई

गोरखपुर, 26 अगस्त। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक के सचिव पद पर कार्यरत रेल अधिकारी अमित सिंह की नियुक्ति प्रतिनियुक्ति पर विदेश मंत्रालय में हो गई है। आज वह पूर्वोत्तर रेलवे से कार्यमुक्त भी हो गए। इस मौके पर महाप्रबन्धक सभाकक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें विदाई दी गई।
इस मौके पर इस पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक राजीव मिश्र, अपर महाप्रबन्धक एस.एल.वर्मा, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक पी.एन.राय, उप महाप्रबन्धक/सामान्य धर्मेश खरे, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव, उप सचिव/गोपनीय जे.बी.एल.श्रीवास्तव उप सचिव/जन परिवेदना ए.डी.अग्निहोत्री, जनसम्पर्क अधिकारी सी.पी.चैहान उपस्थित थे।
अमित सिंह ने वर्ष 2002 में इण्डियन इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी, मुम्बई से माइक्रो इलेक्ट्रानिक में एम.टेक की उपाधि प्राप्त की तथा इसी वर्ष वह भारतीय रेल भण्डार सेवा के माध्यम से रेल सेवा में आये। उनकी प्रथम नियुक्ति गोरखपुर स्थित भण्डार डिपो में सहायक सामग्री प्रबन्धक के पद पर हुई। इसके बाद उन्होंने भण्डार नियंत्रक के सचिव तथा उप मुख्य सामग्री प्रबन्धक/ई एस टी के पद पर कार्य किया। वह 20 अक्टूबर ,2008 से 31 मार्च 2013 तक मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी भी रहे। इसके बाद वह सचिव/महाप्रबन्धक के पद पर कार्य कर रहे थे।

Related posts