समाचार

सातवें वेतन आयोग की सिफ़ारिशों और प्रमोशन के मुद्दे पर सीपीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों का जोरदार प्रदर्शन

नई दिल्ली, 13 जुलाई। सी0पी0डब्ल्यू0डी0 के स्थापना दिवस के अवसर पर कनिष्ठ, सहायक एवं प्रमोटी कार्यपालक अभियंताओं ने जाॅइंट फोरम आफ एसोसिएशन के बैनर-तले 12 जुलाई को लंच-आवर में निर्माण भवन, नई दिल्ली के सामने शहरी विकास मंत्रालय व सी0पी0डब्ल्यू0डी0 डायरेक्टरेट के भेद-भाव पूर्ण रवैये के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बारिश के बावजूद सैकड़ों इंजीनियरों ने सातवें वेतन आयोग की विसंगतिपूर्ण सिफारिशों व शहरी विकास मंत्रालय द्वारा अभियंताओं की प्रमुख मांगों को केन्द्र सरकार द्वारा गठित हाई पावर कमेटी के पास समय से न भेजने का विरोध किया।
सी0पी0डब्ल्यू0डी0 के  इंजीनियरों ने कहा कि  सी0पी0डब्ल्यू0डी0 मेें तैनात कनिष्ठ एंव सहायक अभियंताओं को राज्यों मे तैनात समकक्ष अभियंताओं के बराबर वेतनमान नही दिया जा रहा है। पंजाब सरकार मे कार्यरत कनिष्ठ अभियंता का आरम्भिक वेतनमान ग्रेड-पे 4800 (पे-बैण्ड-2) में दिया जा रहा है जबकि सी0पी0डब्ल्यू0डी0 मेें कनिष्ठ अभियंता का आरम्भिक वेतनमान ग्रेड-पे 4200 (पे-बैण्ड-2) मे दिया जा रहा है। इसी प्रकार पंजाब सरकार मे कार्यरत सहायक अभियंता का आरम्भिक वेतनमान ग्रेड-पे 5400 (पे-बैण्ड-3) मे दिया जा रहा है जबकि सी0पी0डब्ल्यू0डी0 मेें सहायक अभियंता का आरम्भिक वेतनमान ग्रेड-पे 4600 (पे-बैण्ड-2) मे दिया जा रहा है। उत्तराखण्ड, हरियाणा, हिमाचल, पष्चिम बंगाल जैसे अन्य तमाम राज्य सरकारों के अंर्तगत कार्यरत कनिष्ठ अभियंता व सहायक अभियंता का आरम्भिक वेतनमान भी सी0पी0डब्ल्यू0डी0 के समकक्ष अभियंताओं से अधिक है। केन्द्र सरकार के अंर्तगत आने वाले विभाग इसरो मे भी कनिष्ठ अभियंता आरम्भिक वेतनमान ग्रेड-पे 4600 (पे-बैण्ड-2) मे कार्यरत है जबकि सी0पी0डब्ल्यू0डी0 मे कनिष्ठ अभियंता का आरम्भिक वेतनमान ग्रेड-पे 4200 (पे-बैण्ड-2) है। ये दोनों ही विभाग केन्द्र सरकार के है। ये वेतन विसंगतिया पिछले 10 वर्ष से कायम है। सातवे वेतन आयोग ने भी इस पर अपेक्षित कार्यवाही नही की है।

d8e624f2-699f-4ff2-aab8-09773a567ee7

इतना ही नही जाॅइंट फोरम आफ एसोसिएशन द्वारा किये गए बार-बार अनुरोध के बावजूद भी शहरी विकास मंत्रालय एंव सी0पी0डब्ल्यू0डी0 डायरेक्टरेट ने अभियंताओं की इस जायज मांग को केन्द्र सरकार द्वारा गठित हाई पावर कमेटी के पास नही भेजा। इससे प्रमोटी अभियंताओं मे भारी रोष है तथा प्रतिकार मेे सी0पी0डब्ल्यू0डी0 के 95 प्रतिषत प्रमोटी अभियंताओं ने स्थापना दिवस मे भाग न लेने का निर्णय कर इसी दिन विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया और मांग की कि सी0पी0डब्ल्यू0डी0 के कनिष्ठ एंव सहायक अभियंता को देश के अन्य राज्यों मे तैनात समकक्ष अभियंताओं के बराबर कनिष्ठ अभियंता को आरम्भिक वेतनमान ग्रेड-पे 4600 (पे-बैण्ड-2) मे दिया जाए तथा सहायक अभियंता का आरम्भिक वेतनमान ग्रेड-पे 5400 (पे-बैण्ड-3) किया जाए।
सी0पी0डब्ल्यू0डी0 के अभियंतागण इस बात से भी क्षुब्ध व उद्देलित थे कि विभाग मे न तो समयबद्ध तरीके से प्रमोशन दिया जा रहा हैं और न ही प्रमोशन न पाने कि स्थिति में एम.ए.सी.पी. प्रमोशनल हाईआरकी  मे दी जा रही रही है।  फलस्वरूप अभियंताओं को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ लज्जाजनक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदर्शन कि अगुआई एसोसिएशन के पदाधिकारियों सतीश कुमार सिंह, आर.के. सिंह, पी. आर. चरण बाबू ने किया।