जनपद

सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिर इटहियां में शिव भक्तों की भारी भीड़ जुटी

ठूठीबारी (महराजगंज), 25 जुलाई। सावन माह के पहले सोमवार को शिव मंदिर इटहियां में बाबा भोले नाथ को जल चढाने के लिए शिव भक्तों की भारी भीड़ जुटी।

ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के इटहियां में पंचमुखी शिव मंदिर  मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध है। यहा हर सावन के पवित्र माह में एक माह मेला लगता है तथा दूर दूर से बाबा भोले नाथ के भक्त पहुच बाबा भोले नाथ को जल चढाकर दर्शन कर अपनी मन्नते मांगते है। सावन के पहला सोमवार होने के कारण पडोसी मुल्क नेपाल के त्रिवेणी धाम से कांवरिये तथा अन्य प्रांतो से बाबा भोले नाथ को जल चढाने के लिए भारी संख्या में भक्तो की भीड उमड़ पड़ी।

सावन केमहीने में एक माह शिव मंदिर इटहियां में मेला लगता है। मनोरंजन के लिए मेले मे मौत का कुंआ ,झूला ,ट्रेन गाडी,चकरी, सर्कस आदि लगया गया है जो आकर्षक का केंद्र बना हुआ है।