जनपद

सिसवा महोत्सव के नन्हे प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया

सिसवा बाजार (महराजगंज), 3 जनवरी। नव वर्ष के स्वागत में सिसवा विकास समिति द्वारा आयोजित नगर महोत्सव कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा के लोहा मनवाने वाले नन्हे प्रतिभागियों को समिति द्वारा ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
सिसवा विकास समिति द्वारा कस्बे के श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण में आयोजित सिसवा महोत्सव में नन्हे कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गए गीत गायन, नृत्य, नाट्य मंचन व ताइक्वांडो के करतब को दर्शकों की खूब सराहना मिली। इन प्रतिभागियों को समिति के सदस्यों व स्थानीय प्रशासन के लोगों ने ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया जिसे पाकर प्रतिभागियों के चेहरे खिल उठे।उनमे खुश की लहर दौड़ गई।

8ec4191b-7463-4b9a-b5ad-67dbeb5d15c7
नृत्य में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली अनन्या अग्रवाल व चरु जायसवाल, गीत गायन मे राज नंदनी शर्मा, सिंगिंग मिक्स डांस के लिये नीरज गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, राहुल राव, प्रत्युश शाही व रितिक को थानाध्यक्ष कोठीभार आनंद कुमार गुप्ता व चौकी प्रभारी सतीश सिंह ने ट्रॉफी दिया। महोत्सव विभिन्न विद्यालयो के प्रधानाचार्य व नगर के गणमान्य व्यक्तियों को भी मंच पर सम्मान पर दिया गया जिसमे चोखराज तुलस्यान विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य ज्योतिषमणि,एसकेएसडी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल आर सी शर्मा,भारतीय शिक्षा संस्थान के निदेशक पंकज तिवारी, मलवेरी नर्सरी स्कूल की प्रबन्धक शुभ्रा सिंह जायसवाल, आर पी इण्टर कालेज के निदेशक नीरज तिवारी, किसान आदर्श इंटर कॉलेज के संदीप मल्ल, रामकोला ग्रुप डांस टीम व सिसवा के फैंटास्टिक ग्रुप को समिति के अध्यक्ष मनोज केशरी एडवोकेट, संजय जायसवाल, अनूप जायसवाल, राजेश रौनियार व सुनील केशरी ने सम्मानित किया। समिति ने मंच के शानदार संचालन करने वाले गोरखपुर से आये राजेश चौहान विकल व स्थानीय उदघोषक उमेश जायसवाल तथा विगत लक्ष्मी पूजा उत्सव में आकर्षक झांकी के लिए युवा बाल लक्ष्मी पूजा समिति आदर्श नगर नौका टोला के पदाधिकारियों को भी कमेटी ने पुरस्कृत किया।इस दौरान लालाजी सिंह,डॉ एस के सिंह, गोविन्द सोनी एडवोकेट, लक्ष्मण तुलस्यान, शिवजी सोनी, धीरज तिवारी, शैलेष सुल्तानिया, शम्भुनाथ मद्धेशिया व कृष्णमुरारी सिंह दिनेश यादव आदि मौजूद रहे।⁠⁠⁠⁠