समाचार

सीएम को सब कुछ ठीक-ठाक दिखाने की जोरशोर से चल रही तैयारी

गड्ढामुक्त की जा रही सड़कें, कलेक्ट्रेट व विकास भवन की हो रही है साफ सफाई

आर एन शर्मा
महराजगंज, 8 अगस्त.  सीएम योगी आदित्यनाथ के महराजग॔ज प्रथम आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट है। सब कुछ ठीक-ठाक दिखाने की तैयारी जोरों पर है। कल तक जिन सड़कों की पैचिंग के लिए प्रशासन के पास धन नही था आज उन सड़कों पर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। खास कर सीएम को ले आने व ले जाने वाली सड़कों पर।
इतना ही नही कलेक्ट्रेट व विकास भवन परिसर को चमकाने की भी कोशिश देखी जा रही है।

c m visit 2
प्रशासन ने दोनो परिसरों की सफाई के साथ ही सड़कों के किनारे उगे घास फूस की सफाई के लिए रोस्टर के तहत चार दिनों तक करीब 200 सफाई कर्मियों को लगाया ताकि विकास कार्यों की समीक्षा करने आ रहे मुख्यमंत्री को कही से भी कोई खामी नजर न आने पाए।
समीक्षा बैठक में आल इज ओके करने को सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने विभागीय आकड़े दुरूस्त करने में जुट गए है।

सब कुछ सही करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन बीते तीन दिनों से लगातार बैठकें आयोजित कर रहा है।

Related posts