जनपद

सोनेलाल के अधूरे सपने को पूरा करेंगे कार्यकर्ता:कौशल सिंह

सिसवा बाजार(महराजगंज), 23 अगस्त। सिसवा कस्बे के अशर्फी अतिथि भवन में आयोजित अपना दल(एस) के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव कौशल सिंह  ने कहा कि शोषित समाज के उत्थान के लिये संघर्षरत रहने वाले सोनेलाल पटेल के सपने को अपना दल के कार्यकर्ता साकार करंगे।
मुख्य अतिथि ने कहा की डॉ सोनेलाल पटेल का आंदोलन गरीबों, मजलुमों ,पिछड़ों सवर्ण गरीबों, किसानों मुसलमानों के अधिकार को तथा संविधान में चल रहे दोहरी नीति व व्यवस्था परिवर्तन को लेकर चल रहा था जिसके कारण तत्कालीन सरकार घबरा गई थी.  जिसके चलते 23 अगस्त 1999 को इलाहाबाद स्थित टंडन पार्क में आयोजित रैली में डॉ सोनेलाल पटेल और कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया जिसको आज हम दूसरी आजादी की प्रथम क्रांति की 19वी वर्षगांठ के रूप में मना रहे है । हम सभी अपना दल एस के कार्यकर्ताओं को डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी के अधूरे मिशन को पूरा करने व उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेकर अनुप्रिया पटेल के हाथों को मजबूत करना होगा।
जिला महासचिव रोशन मद्धेशिया ने कहा कि सामाजिक न्याय, समान शिक्षा व्यवस्था, एवं संख्या के आधार पर हिस्सेदारी व अति पिछडो, कमेंरों, दलितों,शोषितों के उत्थान  हेतु संघर्षरत  अनुप्रिया पटेल के हाथों को मजबूत करने का संकल्प हम सभी कार्यकर्ताओं का है ।

कार्यक्रम में राजू मद्धेशिया, मोहन चौबे, बाँके चौहान, रूदल प्रसाद, जहरुदीन अंसारी , सहित दर्जनों लोगों ने अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण की।इस दौरान युवामंच जिलाध्यक्ष राधेश्याम मौर्य , युवा मंच महामंत्री अमरेन्द्र कुमार मल्ल , बेचू भाई पटेल , प्रेमचन्द प्रजापति, बाँके चौहान , मोहन चौबे, सन्नी द्विवेदी, राजेन्द्र कसेरा, राकेश सिंह रिंकू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।इस अवसर पर प्रदीप चौधरी, जहरुद्दीन, तेज प्रताप सिंह, आशीष जायसवाल, रियाज अहमद, परवेज अंसारी, महेंद्र यादव, अतुल गोंड़, राजू मद्धेशिया, सहित अन्य कार्यकर्ता व विशिष्ट अतिथि रमाशंकर पटेल, राजबहादुर मौजूद रहे।

Related posts