समाचार

सोनौली कस्टम कार्यालय तीन दिन तक आधी रात तक खुला रहेगा

 लक्ष्मीपुर (महराजगंज), 11 दिसम्बर.  भारत-नेपाल का सोनौली बॉर्डर तीन दिन तक मालवाहक वाहनो के लिए अर्द्धरात्रि तक खुला रहेगा।
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में चुनाव के मद्देनजर करीब 72 घंटे तक वाहनों के आवागमन ठप होने से भारतीय सीमा में मालवाहक ट्रकों की एक लंबी कतार लग गयी है। इसको देखते हुए भारत और नेपाल दोनों देशों के कस्टम अधिकारियों ने आपस में विचार विमर्श कर ट्रकों की लंबी कतार को कम करने के लिए कस्टम कार्यालय रात्रि 12 बजे तक खोलने का निर्णय लिया।
यह निर्णय दिनांक 9 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक के लिए लिया गया है ।
सोनौली कस्टम अधिक्षक सुनील त्यागी ने बताया कि भारतीय सीमा में मालवाहक वाहनो केे जाम की समस्या को देखते हुए 3 दिनों के लिए यह निर्णय लिया गया है ।
अगर इन तीन दिनो में मालवाहक ट्रकों की लंबी कतार कम हो गई तो कस्टम पुनः पिछले दिनों की तरह रात्रि 10:00 बजे तक ही खुलेगा अन्यथा इसे एक और 2 दिन और बढ़ाया जा सकता है।
यह निर्णय उच्चाधिकारियों के पहल पर लिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव के मद्देनजर नेपाल में मालवाहक वाहनो के प्रवेश पर रोक लगे हुए थे जिसको लेकर भारतीय सीमा में मालवाहक ट्रकों की लंबी लाइन लग गई और जाम की समस्याएं बढ़ गई हैं । जाम की समस्या निजात  के लिए ही यह निर्णय लिया गया है।

Related posts