समाचारसाहित्य - संस्कृति

12वां गोरखपुर फिल्म फेस्टिवल 25-26 को, ओमपुरी की याद में दिखायी जाएगी ‘ आक्रोश ’

 आदिवासी फ़िल्मकर बीजू टोप्पो होंगे मुख्य अतिथि

मलयाली फीचर फिल्म ‘ अम्मा अरियन ’ और मराठी फीचर फिल्म ‘ सैराट ’, दस्तावेजी फिल्म ‘ नाची से बांची ’, ‘ फ्लेम्स आफ फ्रीडम ‘ दिखाई जाएगी 

गोरखपुर, 23 मार्च। गोरखपुर फिल्म सोसाइटी और जन संस्कृति मंच द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 12वां फिल्म फेस्टिवल 25-26 मार्च को गोकुल अतिथि भवन मंे आयोजित किया गया है। यह फिल्म फेस्टिवल प्रख्यात फिल्म अभिनेता ओमपुरी की स्मृति को समर्पित है। ओमपुरी की याद में चर्चित फिल्म आक्रोश दिखाई जाएगी। इसके अलावा आधा दर्जन डाक्यमेंटरी, तीन फीचर फिल्में भी दिखाई जाएंगी। बच्चों के सत्र में बच्चे न सिर्फ अपनी पसंद की फिल्म देख सकेंगे बल्कि उन्हें अपनी कलात्मक क्षमता को प्रदर्शित करने का अवसर भी दिया जाएगा।

ramdayal_munda_purashkar_photo[1]
गोरखपुर फिल्म सोसाइटी के संयोजक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फेस्टिवल के केन्द्र में दलित-आदिवासियों का संघर्ष है। फेस्टिवल का उद्घाटन 25 मार्च को सुबह 11बजे होगा। मुख्य अतिथि आदिवासी फ़िल्मकर बीजू टोप्पो हैं।

उद्घाटन सत्र के बाद आदिवासी मुद्दों के योद्धा, विद्वान एवं कलाकार प्रो रामदयाल मुंडा के जीवन और आदिवासी समाज के लिए उनके द्वारा किए गए संघर्ष पर केन्द्रित डाक्यूमेंटरी ‘ नाची से बांची ’ दिखाई जाएगी। इसके निर्देशक बीजू टोप्पो व मेघनाथ हैं। इस दस्तावेजी फिल्म पर बातचीत के लिए फिल्म के निर्देशक एवं छायाकार बीजू टोप्पो मौजूद रहेंगे।

Sairat
फेस्टिवल में प्रख्यात अभिनेता ओमपुरी की ‘ आक्रोश ‘ के अलावा , जान अब्राहम निर्देशित मलयाली फीचर फिल्म ‘ अम्मा अरियन ’ और खूब चर्चित हुई मराठी फीचर फिल्म ‘ सैराट ’ दिखायी जाएगी। ओडिशा के फिल्मकार सुब्रत साहू की दस्तावेजी फिल्म ‘ फ्लेम्स आफ फ्रीडम ‘ का भी प्रदर्शन होगा। नए जमाने के गीतों पर केन्द्रित खंड में हिरावल के अलावा गिन्नी माही के चमार पाप के गीत भी दर्शक देख व सुन सकेंगे।

FoF4

फेस्टिवल में पंकज श्रीवास्तव और नकुल साहनी मीडिया के बदलते स्वरूप व हस्तक्षेप पर अपनी प्रस्तुति देंगे।

Related posts