जनपद

12 हजार बोल्ट का बिजली का तार टूट कर गिरा

लक्ष्मीपुर, 23 सितम्बर. उपनगर कोल्हुई बाजार में 22 सितम्बर की सुबह 12 हजार बोल्ट का बिजली का तार टूट कर गिर गया. संयोग से  उस समय सड़क खली थी नहीं तो बड़ी घटना हो जाती.

कोल्हुई बाजार के एनएच 24 पर सुबह  5 बजे बिजली का तार टूट कर कई घरों के छतों पर गिर गया।मुहल्ले के लोग काफी दहशत में आ गये।किसी तरह बिजली आपूर्ति बन्द करायी गई. लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आये। बताया जा रहा है कि तार काफी जर्जर हो गया है।जिसके चलते तार टूटने कि घटना हो रही है। लोगों का कहना है कि अगर दिन तार टूटा होता तो बड़ी घटना होने इनकार नहीं किया जा सकता। रिंकू तिवारी, बेचू, राधे, श्यामू , घनश्याम आदि ने बिजली के जर्जर तारों को बदलने की मांग की है.

Related posts