जनपद

तुर्कवलिया में मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती

गोरखपुर. खजनी क्षेत्र के ग्राम तुर्कवलिया में 23 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव समारोह धूम धाम से मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा के  जोनल कोऑर्डिनेटर जितेंद्र नीरव ने की जबकि मुख्य अतिथि एडवोकेट विक्रम प्रसाद (बामसेफ), विशिष्ट अतिथि कवि सुरेश चन्द (सहायक प्रशासनिक अधिकारी एलआईसी ) रहे।

इस मौके पर प्रसिद्ध लोकगायक अच्छे लाल गोरखपुरी और उनके साथियों ने अम्बेडकरी जनचेतना के गीतों से माहौल को रंजक बनाया। वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला। कवी सुरेश चन्द्र ने बाबा साहेब के जीवन संघर्षों पर प्रकाश डाला तथा आज के समय में हमारा उत्तरदायित्व, हमारी एकता और हमारा प्रयास की दिशा को बताया. दूसरे चरण में काव्य पाठ एवं तीसरे चरण में बाँसुरी वादन प्रस्तुत किया। दर्शकों के अनुरोध पर उन्होंने दो लोक धुन भी प्रस्तुत प्रस्तुत किया।

इस मौके पर पुनील कुमार, सोहन, जालन्धर, सुनील कुमार, अजय, हरीश कुमार, रामवृक्ष , रामप्रीत, ओरी भारती, धर्मेंद्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे.

Related posts