राज्य

नशे के खिलाफ संग्रामपुर उनवल से गोरखपुर तक मार्च

नशा से हो रहे असमय मौतों को रोकना पैदल मार्च का उद्देश्य : अख्तर हुसैन

गोरखपुर। सोमवार को अखिल भारतीय एनजीओ महामंच ने नशा के विरुद्ध कस्बा संग्रामपुर उनवल से खजनी होते हुए गोरखपुर तक दर्जनों लोगों के साथ तपती धूप में पैदल मार्च किया. मार्च का नेतृत्व मंच के अध्यक्ष अख्तर हुसैन ने किया।

कार्यक्रम को एसओ खजनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गोरखपुर पहुंचने के बाद मागों से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी को दिया गया।

मंच का पैदल मार्च सुबह 9:00 बजे उनवल से चला जो 4:00 बजे रास्ते में पड़े विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमाओं को माल्यार्पण करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर नशा मुक्त भारत बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी को दिया.

पैदल मार्च का नेतृत्व करते हुए अख्तर हुसैन ने कहा अखिल भारतीय एनजीओ महामंच द्वारा 4 महीनों से नशा से हो रहे नुकसान के बारे में ग्रामीण इलाकों में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. नशे का कारोबार ईट भट्ठों से लेकर बाग-बगीचों, नदी के तीरों तक है.  नशे का बड़ा हब गोरखपुर का  अमरूत मंडी बना हुआ है जहां शराब के अलावा विभिन्न प्रकार के नशीली वस्तुएं बेची जा रही हैं । इस मार्च का उद्देश्य नशे से हो रहे असमय मौतों को रोकना है । ईट भट्ठों पर बिक रहे मौत के सामानों को रोकना है । हमने समय रहते ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत करा दिया है। अगर मांगो की अनदेखी की गई तो भविष्य में आंदोलन का रुख बदल जाएगा ।

इस मुहिम में हेल्पलाइन सेवा संस्थान, अमन वेलफेयर सोसाइटी, निषाद सेवा संस्थान ,दिव्य चिराग सेवा संस्थान ,जन सेवा संस्थान ,आस्था वेलफेयर सोसाइटी ,रूरल डेवलपमेंट वेलफेयर सोसाइटी ,समाज सेवा संस्थान ,कर्मस्थली कोचिंग सेंटर व  माइंड मेकर वेलफेयर सोसाइटी आदि संस्थाओं ने समर्थन दिया । इसके अलावा पैदल मार्च में सपना पांडे ,दीपक सिंह, एजाज अहमद, आसमा खातून, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद नसीम, प्रेम नारायण साहनी ,ओम प्रकाश विश्वकर्मा ,रामप्रकाश, शिवशंकर ,अरविंद कुमार, जितेंद्र ,विवेक ,पवन मौर्य, कमलेश ,वीरेंद्र ,रामस्वरूप निषाद ,चंदन ,दुर्गेश निषाद, रामप्रीत निषाद ,राज कुमार निषाद ,आल्हा निषाद ,राज कुमार ,सर्वजीत कुमार, मोहित कुमार, सूरज कुमार, गुलाब निषाद ,धर्मेंद्र कुमार, शैलेश कुमार , गुड्डू कुमार, दीपू कुमार, रविंद्र कुमार, गणेश कुमार, राम सिंह चौहान ,बैजूनाथ पाल ,भीम यादव उर्फ अशोक यादव, अमरनाथ यादव, सतीश शर्मा, अखिलेश कुमार ,वीरेंद्र कुमार निषाद ,विजय श्रीवास्तव ,शैलेश कुमार साहनी ,इरशाद ,शेषनाथ साहनी ,सरफराज अंसारी, शोएब ,कुतुबुद्दीन अंसारी, दिव्यांश मद्धेशिया ,अंकित दुबे ,जयंत श्रीवास्तव, जितेंद्र गुप्ता ,दीपक सिंह ,अमजद खान ,सतीश भारती आदि शामिल हुए.

Related posts