समाचार

18 दिन धरना -प्रदर्शन करने के बाद छात्रसंघ चुनाव करने की मांग लेकर आमरण अनशन शुरू

 किसान पीजी कालेज सेवरही 

सेवरही (कुशीनगर), 7 नवम्बर । किसान पीजी कालेज में छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर छात्र नेताओ का कालेज प्रशासन के विरुद्ध विगत दो सप्ताह से चलाया जा रहा धरना प्रदर्शन उन्नीसवें दिन आमरण अनशन में तब्दील हो गया।
किसान पीजी कालेज सेवरही छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर 18 दिन से चलाया जा रहा धरना -प्रदर्शन पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार से क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में तब्दील कर दिया। आमरण अनशन पर बैठने वालो छात्रो हिमांशु जैसवाल, रामनिहोरा यादव, अनीश खान, राज वर्मा बैठे हैं।

इस दौरान छात्रो ने कालेज प्रशासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि छात्र हित में किसी भी संघर्ष से पीछे नही हटेंगे। कालेज प्रशासन अपने अड़ियल रुख के चलते छात्रो के राजनितिक भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संजय कुमार राय, पूर्व महामन्त्री दुर्गेश मदेशिया, अभिषेक शुक्ला, सौरभ गुप्ता, हरेन्द्र भारती, संदीप निराला, मुन्नीलाल, लालचंद सहित तमाम छात्र उपस्थित रहे।

Related posts