स्वास्थ्य

देेवरिया में सीएम जन आरोग्य योजना के 200 लाभार्थियों को हेल्थ कार्ड मिला

 मरीजों को उपचार और आपरेशन के लिए दिया गया परामर्श

देवरिया,  पथरदेवा ब्लाक सभागार में सोमवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चयनित करीब 200  लाभार्थियों को हेल्थ कार्ड वितरित किया गया। इस दौरान कुछ मरीजों को उपचार और आपरेशन को परामर्श दिया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सुब्रत शाही ने कहा कि 2011 की गणना के अनुसार आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर लोगों को उपचार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हेल्थ कार्ड दिया गया. जिन्हें प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए की चिकित्सीय सुविधा प्राप्त है. इस योजना से वंचित लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वही सुविधा देने की पहल प्रदेश सरकार द्वारा की गई है. चयनित लाभार्थियों को सीएम जन आरोग्य योजना के तहत हेल्थ कार्ड वितरित किया जा रहा है. कार्यक्रम में  चिकित्सकों ने कुछ लोगों को आपरेशन व जांच का परामर्श दिया. सीएचसी अधीक्षक डा. अरविन्द कुमार सिंह ने बताया सीएम जन आरोग्य योजना के तहत हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया. उन्हें मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई कराई जाएगी। इस अवसर पर डा. राकेश पांडेय, आशीष सिंह, अमरदीप श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान अवधेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. 

सात हजार लाभार्थियों का बनाना है कार्ड 

आयुष्मान भारत के जिला शिकायत प्रबंधक अमरदीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना योजना में चयनित लाभार्थी भी पांच लाख रूपये तक का इलाज करा सकते हैं. इस योजना के तहत 61200 चयनित लाभार्थियों का कार्ड बन चुका है. जिसमे 1913 लाभार्थियों इस योजना का लाभ लिया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में भी चयनित लाभार्थी पांच लाख रूपये तक का इलाज करा सकते हैं. इस योजना के तहत सात हजार लोगों का चयन किया गया है. जिनका गोल्डेन कार्ड बनाना है.

Related posts