समाचार

नौगढ़ , बढ़नी होकर गोरखपुर से गोमतीनगर के लिए रोज चलेगी ट्रेन

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने किया शुभारंभ

गोरखपुर 14 अगस्त। रेल एवं संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आज सुबह 10 बजे गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में बढनी होकर गोरखपुर से लखनउ के गोमतीनगर तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया।
इस ट्रेन का संचलन आज से शुरू हो गया। ट्रेन 15009 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस गोरखपुर से रात दस बजे चलेगी जो दूसरे दिन सुबह 6.05 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। जबकि ट्रेन  15010गोमतीनगर से रात 11.20 बजे चले कर दूसरे दिन सुबह 7.25 बजे गोरखपुर पहुॅचेगी। यह गाड़ी  कैम्पियरगंज, आनन्दनगर, नौगढ़, शोहरतगढ़, बढ़नी, तुलसीपुर, झारखण्डी, बलरामपुर, गोण्डा एवं बाराबंकी स्टेशनों पर रूकेगी।
इस ट्रेन के चलने से लोगों को गोरखपुर से लखनउ जाने के लिए एक और विकल्प मिल गया है। महराजगंज, सिद्धार्थनगर के यात्रियों को लखनउ जाने के लिए गोरखपुर या गोंडा जाने की जरूरत नहीं होगी। वे इससे सीधे लखनऊ जा सकेंगे।

manoj sinha
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि गोरखपुर-गोण्डा लूप लाइन का आमान परिवर्तन पूरा हो जाने के बाद क्षेत्रीय जनता की मांग थी कि गोरखपुर से नौगढ़, बढ़नी होकर लखनऊ के लिये एक रात्रिकालीन गाड़ी चलायी जाय। इसी को ध्यान में रखकर गोरखपुर-गोमतीनगर वाया बढ़नी एक्सप्रेस के संचलन का आरम्भ किया जा रहा है। इससे आनन्दनगर, नौगढ़, बढ़नी, बलरामपुर एवं नेपाल तथा सीमावर्ती क्षेत्रों की जनता को रात्रिकालीन यात्रा कर लखनऊ जाने एवं वहां कार्य पूरा कर वापस आने की सुविधा उपलब्ध हो गयी है। उन्होंने कहा कि इस खण्ड पर गाडि़यों की गति बढ़ाकर 100 किमी. प्रति घण्टा कर दी गयी है।
इस मौके पर गोरखपुर के सांसद महन्त योगी आदित्यनाथ, महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी, डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल, गोरखपुर की महापौर डा. सत्या पाण्डेय, गोरखपुर नगर के विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल, खजनी के विधायक संत प्रसाद, पूर्व सांसद श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी, अष्टभुजा शुक्ल, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक राजीव मिश्र उपस्थित थे।
समारोह का संचालन पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने किया। मंडल रेल प्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ आलोक सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Related posts