जनपद

45 हजार वर्गफीट में बना है भारतीय स्टेट बैंक का प्रशासनिक भवन

गोरखपुर. रामगढ ताल क्षेत्र में नया बना भारतीय स्टेट बैंक (प्रशासनिक कार्यालय, गोरखपुर अंचल)का भवन 45 हजार वर्ग फीट में फैला हुआ है. यह 2 फ्लोर में है और दोनों फ्लोर पर प्रशासनिक कार्यालय के अतिरिक्त 5 क्षेत्रीय कार्यालय हैं  जिसके नियंत्रणाधीन में गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल में स्थित कुल 275 शाखाओं सहित 286 कार्यालय कार्यरत है।

इस भवन में दूर दराज के ग्राहकों को सेवाएं देने के लिए माइक्रो एटीएम सहित 1387 ग्राहक सेवा केन्द्र कार्यरत है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौ फ़रवरी को एस.बी.आई. भवन का लोकार्पण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कि शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी शासकीय योजनाओं के शत प्रतिशत सफलता में बैंक का भरपूर सहयोग रहता है और यह बैंक देश के सबसे बड़े बैंकों में गिना जाता है। उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर समयबद्ध ढंग से इस कार्य को पूर्ण किया गया है। यह बैंक न केवल बैंकिंग क्षेत्र में बल्कि सामाजिक प्रतिबद्धताओे में भी अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करता है.

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक समूह के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने इस अवसर पर गुरू गोरक्षनाथ चिकित्सालय में वेन्टीलेटर हेतु रू0 22 लाख का प्रतीक चेक प्रदान किया। इस मौके पर जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे.

Related posts