यूपी विधानसभा चुनाव 2017

6 हज़ार स्कूली बच्चों ने 5 किमी लम्बी मानव श्रृंखला बना कर मतदाताओं को किया जागरूक

सिसवा पत्रकार मंच द्वारा इस आयोजन में नगर के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के बच्चों ने किया प्रतिभाग

सिसवा बाजार (महराजगंज ) 24फरवरी। सिसवा पत्रकार मंच के आह्वान  पर नगर के सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थाओं के 6 हज़ार छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने 23 फरवरी को मतदान के अधिकार का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए पांच किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनायी।

a0a0d33a-ed0d-48fd-93cf-82c68e76a462
सिसवा पत्रकार मंच द्वारा आयोजित इस पांच किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला निर्माण में  सिसवा खुर्द के स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल, चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज, रामकिशन मेमोरियल पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मदरसा अजीजिया इशाअतुल ओलूम, आरपी इंटरमीडिएट कॉलेज, आदर्श शंकर शिशु पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक कन्या विद्यालय, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमरपुरवां, सरस्वती शिशु मंदिर, प्राथमिक विद्यालय इस्टेट चौक, सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल, सरस्वती बाल विद्या मंदिर, यूपी पब्लिक स्कूल, बाबू ईश्वर दयाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय, मलबेरी नर्सरी स्कूल व एसकेएसडी पब्लिक स्कूल तथा महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के एनसीसी कैडेट, स्काउट-गाइड व छात्र-छात्राएं लगभग 6 हजार की संख्या में इन बच्चों ने पांच किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनस्कर मतदान करने के प्रति समाज को जागरूक किया।

eefa00a9-59c6-4a40-95d7-34c3c1fdd2fa

साथ ही साथ मतदान के अधिकार के प्रति लोगों को एहसास कराते हुए आगामी चार मार्च को होने वाले मतदान के दिन शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। सिसवा पत्रकार मंच द्वारा आयोजित इस सफल कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग के लिए सभी स्कूलों के प्रबंधको/प्रधानाचार्यो के प्रति आभार प्रकट किया गया।

45de17e2-e551-4cb6-9221-78e8fa50cfd9

इस दौरान चिकित्सक अजय पाणि पांडेय,प्रधानाचार्या शशिकला सिंह,प्रधानाचार्य ओ ए जोसफ, एसबी सिंह, वीरेंद्र दूबे, ज्योतिष मणि त्रिपाठी,आर सी शर्मा,डॉ,पंकज तिवारी,मौलाना युसूफ मंजरी, मदन पांडेय,अनिल कुमार सिंह, मेजर एमपी सिंह, विवेक चौरसिया, वार्डेन शशि मिश्रा,पूनम शर्मा,शुभ्र सिंह जायसवाल,पूनम मल्ल,अनुपमा सिंह,किरण झा,नूर अफसा, सत्येंद्र मिश्रा, अरुण सिंह,उत्पल विश्वास,दिनेश यादव, राजेश कुमार, मु.नसीम, शाह अल्तमस, ई.नीरज तिवारी, धीरज तिवारी, देवेंद्र शुक्ल, राकेश शर्मा, मार्कंडेय मिश्र, विनोद शर्मा, कुंदन कुमार सिंह, शुभम खरवार व बरिष्ठ पत्रकार प्रताप नारायण जायसवाल,असलम सिद्दीकी,गुफरान अहमद,बलराम मिश्रा,विनोद मद्धेशिया,कुन्दन प्रताप सिंह,सुनील पाठक,विकास जायसवाल,गौरव शर्मा,राजेश वैश्य नगर व क्षेत्र के सभी पत्रकार मौजूद रहे।⁠⁠⁠⁠

Related posts