समाचार

6 जिन्दा व एक मृत सुअर के साथ दो अन्तर्राष्ट्रीय वन तस्कर पकड़े गए

निचलौल (महराजगंज), 5 जनवरी। सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग के मधवलियां रेंज अन्तर्गत स्थित इण्डो नेपाल बार्डर से सटे ग्राम चकरार के निकट वन विभाग व एसएसबी की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार की सुबह 6 जिन्दा व एक मृत सुअर के साथ दो अन्तर्राष्ट्रीय वन तस्करों को पकडा।बताया जा रहा है कि सुअरों की खेप लेकर तस्कर नेपाल जा रहे थे।
मधवलिया रेंज अन्तर्गत भारत नेपाल सीमा सटे स्थित ग्राम चकरार के निकट बृहस्पतिवार की सुबह करीब साढे आठ बजे वन विभाग व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 6 जिन्दा व एक मृत जंगली सुअर के शव के साथ दो अन्तर्राष्ट्रीय वन तस्करों को पकडा है।बताया जा रहा है कि एक भारीत नम्बर की पिकप पर लदे जंगली सुअरों की उक्त खेप को लेकर नेपाल जाने की फिराक में रहे वन तस्करों को सरहद सटे गांव में वनकर्मियों ने दबोच लिया।पकडे गये अभियुक्त छब्बू व छेदी निवासी इन्द्रानगर महराजगंज के विरूध वनजीव अधिनियम की धारा 27 29 51ए के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।साथ ही मृत सुअर का पोस्ट मार्टम कराने के उपरान्त उसे दफना दिया गया जबकि 6 सुअरों को जंगल में ले जाकर छोडा दिया।
इस सबंध में रेंजर डीएस तिवारी का कहना है कि पकडे गये तस्करों के विरूध मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया गया है।⁠⁠⁠⁠